ETV Bharat / state

मुंगेर: RJD के स्थापना दिवस पर साइकिल जुलूस का आयोजन, सरकार के विरोध में लगे नारे

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:26 PM IST

आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर जिले भर में कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान चुनाव में व्यस्त होने का आरोप लगाया गया.

Cycle procession organized on the foundation day of RJD in Munger
Cycle procession organized on the foundation day of RJD in Munger

मुंगेर: जिले में आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर शहर भर में साइकिल जुलूस निकाला गया. ये जुलूस आरजेडी जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह के नेतृत्व में निकाला गया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

बता दें कि इस साइकिल जुलूस के निकालने से पहले जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने भगत सिंह चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आरजेडी का झंडा फहराया. इसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, संजय पासवान और प्रवक्ता मंटू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर पार्टी कार्यालय से साइकिल जुलूस निकाला. ये जुलूस शहर के शादीपुर, कौड़ा मैदान, एक नंबर ट्रैफिक, नीलम सिनेमा चौक, गांधी चौक, दीनदयाल चौक, किराना पट्टी और पटेल चौक होते हुए किला परिसर स्थित अंबेडकर चौक पर आकर समाप्त हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार मुर्दाबाद और बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए.

Cycle procession organized on the foundation day of RJD in Munger
साइकिल जुलूस का आयोजन

'कोरोना महामारी के समय में चुनाव में व्यस्त है सरकार'

इस मौके पर आरजेडी के जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार साइकिल पर आ गई है. लागातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है. इससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूबे में भय, भूख, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है. लेकिन सरकार सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप हरेक दिन बढ़ता ही जा रहा है और सरकार चुनाव में व्यस्त है. ऐसी सरकार को इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता उखाड़ फेंकेगी.

मुंगेर: जिले में आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर शहर भर में साइकिल जुलूस निकाला गया. ये जुलूस आरजेडी जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह के नेतृत्व में निकाला गया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

बता दें कि इस साइकिल जुलूस के निकालने से पहले जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने भगत सिंह चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आरजेडी का झंडा फहराया. इसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, संजय पासवान और प्रवक्ता मंटू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर पार्टी कार्यालय से साइकिल जुलूस निकाला. ये जुलूस शहर के शादीपुर, कौड़ा मैदान, एक नंबर ट्रैफिक, नीलम सिनेमा चौक, गांधी चौक, दीनदयाल चौक, किराना पट्टी और पटेल चौक होते हुए किला परिसर स्थित अंबेडकर चौक पर आकर समाप्त हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार मुर्दाबाद और बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए.

Cycle procession organized on the foundation day of RJD in Munger
साइकिल जुलूस का आयोजन

'कोरोना महामारी के समय में चुनाव में व्यस्त है सरकार'

इस मौके पर आरजेडी के जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार साइकिल पर आ गई है. लागातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है. इससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूबे में भय, भूख, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है. लेकिन सरकार सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप हरेक दिन बढ़ता ही जा रहा है और सरकार चुनाव में व्यस्त है. ऐसी सरकार को इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता उखाड़ फेंकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.