मुंगेरः बिहार के मुंगेर में शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार युवक ने आत्महत्या कर ली. मामला जिले के हवेली खड़गपुर का बताया जा रहा है. उत्पाद विभाग ने युवक को हवेली खड़गपुर अनुमंडल रोड से गिरफ्तार किया था. उसे हाजात में रखा गया था. इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
शौचालय की खिड़की से लटकर दी जानः मृतक की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है. उसने शौचालय की खिड़की से गमछा बांधकर फंदा लगा लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्पाद कर्मियों के द्वारा आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है. इसके बाद उत्पाद विभाग के होश उड़े हुए हैं.
गुरुवार को पुलिस ने किया था गिरफ्तारः मृतक अमन कुमार सहायक थाना शामपुर के बागेश्वरी गांव का रहने वाला था. उत्पाद इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि बीती रात उत्पाद थाना तारापुर की पुलिस ने नशे की हालत में उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उसे मेडिकल के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया था. शराब पीने की पुष्टि की हुई थी. उसे तारापुर हाजत में रखने का निर्देश दिया था.
कैदियों ने हल्ला किया तो मिली जानकारीः उत्पाद विभाग के मुताबिक रात के करीब डेढ बजे अन्य कैदी ने हल्ला करना शुरू कर दिया. कैदी ने बताया कि अमन कुमार शौचालय गया है, लेकिन काफी देर से नहीं लौटा है. जैसे ही कर्मियों को जानकारी मिली. शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने पर दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए. युवक गमछा का फंदा बनाकर लटका हुआ था.
"गुरुवार को शराब पीने के आरोप में 6 आरोपियों को पकड़ा गया था. मेडिकल जांच के बाद तारापुर उत्पाद थाने में रखने का आदेश दिया गया था. रात डेढ़ बजे तारापुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने फोन कर सूचना दी कि आरोपी अमन कुमार खुद को शौचालय में बंद कर लिया है. तुरंत थाना पहुंचे और अन्य आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह काफी समय से शौचालय में बंद है. दरवाजा तोड़ने पर पाया कि वह गमछा बांधकर खिड़की से लटका हुआ था. शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की जांच की जा रही है." -सुमन कुमार, उत्पाद इंस्पेक्टर, मुंगेर
यह भी पढ़ेंः
Bihar News: खगड़िया जेल में पिटाई से कैदी की मौत, परिजनों का आरोप- जान-बूझकर मारा गया
Bhojpur News: आरा मंडल कारा से बम विस्फोट के कैदी का वीडियो वायरल, एसपी ने कही जांच की बात