ETV Bharat / state

मुंगेर में दो प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - मुंगेर में गोलीबारी

Firing In Munger: मुंगेर में जमीन खरीद-बिक्री के विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार हत्या कर दी गई है. वहीं दूसरे प्रॉपर्टी डीलर की हालत नाजुक है. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में हत्या
मुंगेर में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 2:06 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में हत्या का मामला सामने आया है. सफियासराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रुख के भलार पथ पर पोखरिया के पास पुलिस गस्ती वाहन को दो लोग सड़क किनारे गिरे हुए मिले. जिसे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक के चेहरे पर बारूद और बाईं आंख के पास छेद देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या की है.

मटन पार्टी में गया था प्रॉपर्टी डीलर: मृतक की पहचाना बेलन बाजार कृष्णा रोड निवासी 45 वर्षीय सौरभ सुमन उर्फ अजीत यादव के रूप में हुई है. जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था जबकि घायल हसनगंज निवासी शैलेंद्र शर्मा भी प्रॉपर्टी डीलर का काम करता हैं. मृतक की पत्नी अर्चना देवी ने बताया कि शैलेंद्र शर्मा और अजीत यादव धरहरा के भलार स्थित मुकुल सिंह के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. मुकुल सिंह ने 1 जनवरी को नए साल के मौके पर सभी को अपने घर मटन पार्टी के लिए बुलाया था.

देवघर में होनी थी प्रॉपर्टी डील: वहीं मटन पार्टी के बाद सभी प्रॉपर्टी डील को लेकर देवघर निकलने वाले थे. जब 1 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे अजीत की पत्नी ने उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. उसके बाद उसने शैलेंद्र को फोन लगाया, उधर से मैसेज आया की उसका पति बेहोश हो गया है और वो भी बेहोश होने वाला है. अपने लोगों के साथ जल्दी आ जाएं.

पत्नी ने प्रॉपर्टी डीलर पर लगाया हत्या का आरोप: अर्चना ने बताया कि "सभी जगह फोन कर अपने आदमियों के साथ दोनों को ढूंढने निकली लेकिन कहीं उनका पता नहीं चला. जब मुकुल सिंह के घर गई तो उसने कहा कि उसका पति अजीत और शैलेंद्र काफी पहले निकल चुके हैं. रात करीब 10 बजे सूचना मिली की पुलिस को मेरे पति की डेड बॉडी मिली है. जमीन डील का 16 लाख रुपया मुकुल सिंह के पास था और मटन पार्टी के बाद सभी देवघर निकलने वाले थे. पैसों की बईमानी करने के नियत से मुकुल सिंह ने ही उसके पति की हत्या कर दी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद खुलासा: वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि "हत्या कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा. घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. परिजनों से फर्द बयान लिया जा रहा है. जहां तक बात सामने आई हैं कि सभी मुकुल सिंह के यहां मटन पार्टी में गए थे. घायल शैलेंद्र का मृतक के परिजनों के साथ कुछ चेटिंग भी हुई है, जिसको लेकर पुलिस आगे जांच कर रही है."

पढ़ें-पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, बाल कटाने जाने के दौरान मारी दो गोली

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में हत्या का मामला सामने आया है. सफियासराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रुख के भलार पथ पर पोखरिया के पास पुलिस गस्ती वाहन को दो लोग सड़क किनारे गिरे हुए मिले. जिसे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक के चेहरे पर बारूद और बाईं आंख के पास छेद देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या की है.

मटन पार्टी में गया था प्रॉपर्टी डीलर: मृतक की पहचाना बेलन बाजार कृष्णा रोड निवासी 45 वर्षीय सौरभ सुमन उर्फ अजीत यादव के रूप में हुई है. जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था जबकि घायल हसनगंज निवासी शैलेंद्र शर्मा भी प्रॉपर्टी डीलर का काम करता हैं. मृतक की पत्नी अर्चना देवी ने बताया कि शैलेंद्र शर्मा और अजीत यादव धरहरा के भलार स्थित मुकुल सिंह के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. मुकुल सिंह ने 1 जनवरी को नए साल के मौके पर सभी को अपने घर मटन पार्टी के लिए बुलाया था.

देवघर में होनी थी प्रॉपर्टी डील: वहीं मटन पार्टी के बाद सभी प्रॉपर्टी डील को लेकर देवघर निकलने वाले थे. जब 1 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे अजीत की पत्नी ने उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. उसके बाद उसने शैलेंद्र को फोन लगाया, उधर से मैसेज आया की उसका पति बेहोश हो गया है और वो भी बेहोश होने वाला है. अपने लोगों के साथ जल्दी आ जाएं.

पत्नी ने प्रॉपर्टी डीलर पर लगाया हत्या का आरोप: अर्चना ने बताया कि "सभी जगह फोन कर अपने आदमियों के साथ दोनों को ढूंढने निकली लेकिन कहीं उनका पता नहीं चला. जब मुकुल सिंह के घर गई तो उसने कहा कि उसका पति अजीत और शैलेंद्र काफी पहले निकल चुके हैं. रात करीब 10 बजे सूचना मिली की पुलिस को मेरे पति की डेड बॉडी मिली है. जमीन डील का 16 लाख रुपया मुकुल सिंह के पास था और मटन पार्टी के बाद सभी देवघर निकलने वाले थे. पैसों की बईमानी करने के नियत से मुकुल सिंह ने ही उसके पति की हत्या कर दी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद खुलासा: वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि "हत्या कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा. घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. परिजनों से फर्द बयान लिया जा रहा है. जहां तक बात सामने आई हैं कि सभी मुकुल सिंह के यहां मटन पार्टी में गए थे. घायल शैलेंद्र का मृतक के परिजनों के साथ कुछ चेटिंग भी हुई है, जिसको लेकर पुलिस आगे जांच कर रही है."

पढ़ें-पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, बाल कटाने जाने के दौरान मारी दो गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.