मुंगेर: बिहार के मुंगेर में जमीन विवाद में गोलीबारी हुई है. घटना जिले के सफियासराय ओपी थाना क्षेत्र के सिंधिया स्थित जानी बहियार की है. जहां दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग देखने को मिली. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स घायल हुआ है.
खेत से लौटने के दौरान फायरिंग: बताया जाता है कि अपने खेतों की सिंचाई कर वापस घर लौट रहे सिंघिया जानीपुर निवासी 36 वर्षीय मोहन प्रसाद यादव के बेटे पंकज यादव पर गोलीबारी की गई. सिंघिया इंग्लिश निवासी संंतु यादव के बेटे सूरज यादव पर गोली मारने का आरोप लगा है.
आरोपी को भी लगी गोली: मृतक के परिजनों के मुताबिक अपने सहयोगियों के साथ सूरज ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पंकज को मौत की नींद सुला दी. हालांकि मरते-मरते पंकज यादव ने भी सूरज यादव पर गोलियां चलाई, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सिंधिया पहुंचे एसडीपीओ राजेश कुमार के निर्देशानुसार सफियासराय ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद सिंधिया गांव में उत्पन्न तनाव को देखते हुए पुलिस बल कैंप कर रहा है.
"पंकज यादव और सूरज यादव के द्वारा एक कट्ठे जमीन पर अपनी अपनी दावेदारी पेश किए जाने के कारण यह घटना घटी है. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. सफियासराय थाना के द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है"- राजेश कुमार, एसडीपीओ, मुंगेर
ये भी पढ़ें:
Munger Harsh Firing: बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, 9 युवकों पर केस दर्ज
मुंगेर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के इंजीनियर को मारी गोली, सड़क खुदाई के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग
मुंगेर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
हाजत में बंद युवक ने की आत्महत्या, मुंगेर में शराब पीने के मामले में हुआ था गिरफ्तार