ETV Bharat / state

मुंगेर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के इंजीनियर को मारी गोली, सड़क खुदाई के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग - Bihar News

Engineer Shot In Munger: मुंगेर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. नमामि गंगे प्रोजेक्ट में काम कर रहे इंजीनियर को गोली मारी गई है. इंजीनियर को पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज हायर सेंटर में किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में इंजीनियर को गोली मारी
मुंगेर में इंजीनियर को गोली मारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 2:34 PM IST

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में इंजीनियर पर गोली चली है. घटना मुंगेर शहर की है. जहां शुक्रवार की देर रात नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे इंजीनियर के ऊपर फायरिंग की गई. इंजीनियर के पैर में गोली लगी है. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

UP का रहने वाला है इंजीनियरः इंजीनियर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी विपिन कुमार के रूप हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात नगर निगम क्षेत्र में नमामि गंगे के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट का काम हो रहा था. बिंदवारा मोड़ पास पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान कुछ युवक आए और खुदाई करने से मना करने लगे.

मुंगेर में इंजीनियर पर फायरिंगः काम करने वाले अन्य कर्मियों के अनुसार बदमाश कार से आए थे. तीन बजे रात के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि खुदाई के दौरान काम रोकने से इंजीनियर और आरोपियों के बीच बहस होने लगी. इस बीच एक बदमाश ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी. इंजीनियर के दोनों पैर में दो गोली लगी है.

हिरासत में एक आरोपीः घटना के बाद आनन-फानन में इंजीनिय विपिन कुमार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में एक पैर से गोली निकाल ली गई, लेकिन दूसरे पैर से गोली निकालने में सफलता नहीं मिलने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन के क्रम में एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष पहुंचे. पुलिस ने बताया कि ''युवकों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच कर रही है. घायल इंजीनियर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले हैं.''

ये भी पढ़ेंः

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 27 दारोगा सस्पेंड, मुंगेर SP की कार्रवाई से हड़कंप

Bihar Crime : बिहार में BMP जवान की गोली मारकर हत्या, दशहरा मनाने छुट्टी पर आए थे घर

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में इंजीनियर पर गोली चली है. घटना मुंगेर शहर की है. जहां शुक्रवार की देर रात नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे इंजीनियर के ऊपर फायरिंग की गई. इंजीनियर के पैर में गोली लगी है. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

UP का रहने वाला है इंजीनियरः इंजीनियर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी विपिन कुमार के रूप हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात नगर निगम क्षेत्र में नमामि गंगे के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट का काम हो रहा था. बिंदवारा मोड़ पास पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान कुछ युवक आए और खुदाई करने से मना करने लगे.

मुंगेर में इंजीनियर पर फायरिंगः काम करने वाले अन्य कर्मियों के अनुसार बदमाश कार से आए थे. तीन बजे रात के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि खुदाई के दौरान काम रोकने से इंजीनियर और आरोपियों के बीच बहस होने लगी. इस बीच एक बदमाश ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी. इंजीनियर के दोनों पैर में दो गोली लगी है.

हिरासत में एक आरोपीः घटना के बाद आनन-फानन में इंजीनिय विपिन कुमार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में एक पैर से गोली निकाल ली गई, लेकिन दूसरे पैर से गोली निकालने में सफलता नहीं मिलने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन के क्रम में एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष पहुंचे. पुलिस ने बताया कि ''युवकों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच कर रही है. घायल इंजीनियर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले हैं.''

ये भी पढ़ेंः

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 27 दारोगा सस्पेंड, मुंगेर SP की कार्रवाई से हड़कंप

Bihar Crime : बिहार में BMP जवान की गोली मारकर हत्या, दशहरा मनाने छुट्टी पर आए थे घर

Last Updated : Dec 9, 2023, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.