मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र में पहाड़ी के किनारे एक व्यक्ति का सिर कुचला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- मुंगेर: CISF जवान की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या
सिर कुचलकर सफाई कर्मी की हत्या: मृतक की पहचान भागलपुर के इशाकचक निवासी विलास डोम (54 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नगर परिषद जमालपुर में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत था. घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी है. परिजन भागलपुर से मुंगेर के लिए रवाना हो गए हैं. घटनास्थल से पुलिस को खून लगा हुआ पत्थर और एक जोड़ी चप्पल बरामद हुआ है. जिसकी जांच एफएसएल की टीम करेगी.
झाड़ फूंक का काम करता था मृतक: बताया जाता है कि नया रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा स्थित गर्भूचक गांव के पहाड़ की तराई के समीप ग्रामीणों ने पहाड़ किनारे सिर कुचला हुआ एक शव पड़ा हुआ देखा. इसके बाद इसकी सूचना नया रामनगर थाना को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
दामाद ने जताया हत्या की आशंका: मृतक के दामाद शिबू मलिक ने बताया कि 'विलास डोम झाड़फूंक का भी काम करते थे. कल वेतन उठाने के बाद गर्भूचक गांव निवासी इतवारी डोम की बहू का झाड़फूंक करने गए थे. इसी बीच किसी बात को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है, यह अब तक पता नहीं चल पाया है.' घटना के बाद से इतवारी डोम घर में ताला बंद कर परिजन सहित फरार हो गया है. पुलिस आरोपी को खोजने के लिए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
"विलास डोम नगर परिषद जमालपुर में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत था. वह थोड़ा-बहुत झाड़फूंक भी किया करता था. जिस जगह पर उसका शव मिला है, उसी गांव में वह झाड़फूंक करने के लिए जाता रहता था. सोमवार को भी विलास डोम गर्भूचक इतवारी डोम के यहां झाड़फूंक करने आया था. उसकी हत्या किस कारण से हुई है और किसने की है, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिसिया जांच में सारी बातों का खुलासा हो जाएगा."- कौशल कुमार, नया रामनगर थाना अध्यक्ष