ETV Bharat / state

'एक जमाती के कारण मुंगेर में कोरोना ने दोबारा पसारे पांव', संक्रमण के मामले में प्रदेश में नंबर-1

सिविल सर्जन ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद भी नेपाल से शेखपुरा बिहार आकर 27 मार्च से 29 मार्च तक मुंगेर आने का तरीका खोजता रहा. अंत में 30 मार्च को लाल रंग की सुमो विक्टा भाड़े पर बुक कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अहले सुबह शेखपुरा से मुंगेर अपने घर सदर बाजार जमालपुर आ गया.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:47 PM IST

मुंगेर: एक जमाती के कारण जिले में कोरोना महामारी ने दोबारा पांव पसारा है. जमालपुर नगर परिषद स्थित सदर बाजार निवासी 60 वर्षीय वृद्ध 10 मार्च को नवादा मरकज में शामिल हुआ था. इसके बाद 15 मार्च तक नवादा में रहा फिर लॉक डाउन के दौरान धर्म के प्रचार के लिये सहरसा, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और नेपाल घूमता रहा. मामले में मुंगेर के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आधे दर्जन से अधिक जिलों का भ्रमण कर चुका था. जमाती नालंदा मरकज के कार्यक्रम दौरान तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में सप्ताह भर से अधिक समय तक रहा.

मुंगेर
संक्रमण ग्रस्त इलाकों में पुलिस बल की बढ़ी चौकसी

'घर में छिपकर रह रहा था जमाती'
सिविल सर्जन ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद भी नेपाल से शेखपुरा बिहार आकर 27 मार्च से 29 मार्च तक मुंगेर आने का तरीका खोजता रहा. अंत में 30 मार्च को लाल रंग की सुमो विक्टा भाड़े पर बुक कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अहले सुबह शेखपुरा से मुंगेर अपने घर सदर बाजार जमालपुर आ गया. जमात में शामिल होने की सूचना पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधि को भी नहीं दी. जमाती घर में छिपकर रह रहा था. अपनी सब्जी की दुकान भी चला रहा था. जिला प्रशासन को जैसे ही इसकी भनक मिली तो पुलिस प्रशासन इसके घर पर खोज के लिए पहुंची. लगभग 1 सप्ताह बाद यह प्रशासन के हाथ आया. प्रशासन ने इसे गोयनका धर्मशाला तोपखाना बाजार क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया. क्वॉरेंटाइन सेंटर में इनका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक से 77 संक्रमित, 300 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष
वृद्ध की कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन ने इनके संपर्क में आए हुए लोगों को क्वॉरंटाइन कर जांच करना शुरू किया. जिसमें लगभग 77 लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए. वहीं, अभी 300 से अधिक लोगों का जांच रिपोर्ट आना बाकी है. मामले में मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने कहा कि जमालपुर में बढ़ रहे संक्रमण को लेकर 5 किलोमीटर तक के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. 12 सौ से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. दो कंपनी एनडीआरएफ का सदर बाजार इलाके में संदिग्ध मरीजों के पहचान के लिए लगाया गया है. वहीं, डीएम राजेश मीणा ने कहा कि प्रतिदिन 200 से अधिक लोगों के स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है. मुंगेर जिला बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में पहले पायदान पर है. हालांकि, हम लोग जल्द ही कोरोना महामारी पर काबू पा लेंगे.

मुंगेर
संक्रमित इलाकों में पुलिस तैनाती बढ़ाई गई

मुंगेर: एक जमाती के कारण जिले में कोरोना महामारी ने दोबारा पांव पसारा है. जमालपुर नगर परिषद स्थित सदर बाजार निवासी 60 वर्षीय वृद्ध 10 मार्च को नवादा मरकज में शामिल हुआ था. इसके बाद 15 मार्च तक नवादा में रहा फिर लॉक डाउन के दौरान धर्म के प्रचार के लिये सहरसा, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और नेपाल घूमता रहा. मामले में मुंगेर के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आधे दर्जन से अधिक जिलों का भ्रमण कर चुका था. जमाती नालंदा मरकज के कार्यक्रम दौरान तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में सप्ताह भर से अधिक समय तक रहा.

मुंगेर
संक्रमण ग्रस्त इलाकों में पुलिस बल की बढ़ी चौकसी

'घर में छिपकर रह रहा था जमाती'
सिविल सर्जन ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद भी नेपाल से शेखपुरा बिहार आकर 27 मार्च से 29 मार्च तक मुंगेर आने का तरीका खोजता रहा. अंत में 30 मार्च को लाल रंग की सुमो विक्टा भाड़े पर बुक कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अहले सुबह शेखपुरा से मुंगेर अपने घर सदर बाजार जमालपुर आ गया. जमात में शामिल होने की सूचना पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधि को भी नहीं दी. जमाती घर में छिपकर रह रहा था. अपनी सब्जी की दुकान भी चला रहा था. जिला प्रशासन को जैसे ही इसकी भनक मिली तो पुलिस प्रशासन इसके घर पर खोज के लिए पहुंची. लगभग 1 सप्ताह बाद यह प्रशासन के हाथ आया. प्रशासन ने इसे गोयनका धर्मशाला तोपखाना बाजार क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया. क्वॉरेंटाइन सेंटर में इनका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक से 77 संक्रमित, 300 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष
वृद्ध की कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन ने इनके संपर्क में आए हुए लोगों को क्वॉरंटाइन कर जांच करना शुरू किया. जिसमें लगभग 77 लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए. वहीं, अभी 300 से अधिक लोगों का जांच रिपोर्ट आना बाकी है. मामले में मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने कहा कि जमालपुर में बढ़ रहे संक्रमण को लेकर 5 किलोमीटर तक के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. 12 सौ से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. दो कंपनी एनडीआरएफ का सदर बाजार इलाके में संदिग्ध मरीजों के पहचान के लिए लगाया गया है. वहीं, डीएम राजेश मीणा ने कहा कि प्रतिदिन 200 से अधिक लोगों के स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है. मुंगेर जिला बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में पहले पायदान पर है. हालांकि, हम लोग जल्द ही कोरोना महामारी पर काबू पा लेंगे.

मुंगेर
संक्रमित इलाकों में पुलिस तैनाती बढ़ाई गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.