मुंगेर: नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण जिलान्तर्गत काफी तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस से बचाव एवं उसके फैलने से रोकने हेतु मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी का अनुपालन ही सबसे कारगर उपाय है. प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा पर मास्क के उपयोग में ढिलाई बरती जा रही है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. उक्त बातें जमालपुर अंचलाधिकारी शंभु मंडल ने कही.
शत प्रतिशत व्यक्तियों के द्वारा उपयोग हो मास्क
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का शत प्रतिशत व्यक्तियों के द्वारा उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं. संपूर्ण जिला में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु लोगों को अवगत कराने के लिए लाउडस्पीकर तथा अन्य माध्यमों से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है.
बिना मास्क वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
इस दौरान जमालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि जिन बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कारखानों आदि में मास्क के उपयोग में ढिलाई बरती जा रही है. उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कराने का प्रस्ताव अधोहस्ताक्षरी को भेजी जाएगी. दुकानों आदि में मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु व्यवसाई संघ जैसी संस्थाओं से स्वैच्छिक सहयोग प्राप्त किया जा रहा है.
बगैर मास्क पहने घूमने वाले 74 लोगों से वसूला गया जुर्माना
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड और अंचल प्रशासन के साथ जमालपुर थाना पुलिस के द्वारा जुबली वेल चौक पर बगैर मास्क लगाए वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. सीओ शंभु मंडल, बीडीओ राजीव कुमार, जमालपुर थाना पुलिस अवर निरीक्षक कांति प्रसाद सहित टाइगर मोबाइल के साथ अन्य सशस्त्र बल के द्वारा बगैर मास्क पहने घूमने वालों 74 लोगों से जुर्माना के रूप में 3700 रुपये वसूले गए. इस अभियान के तहत दो-पहिया एवं चार-पहिया वाहन चालकों को रोककर मास्क पहनने का सख्त निर्देश दिया गया.