मुंगेर: बिहार के मुंगेर सहित आसपास के जिला वासियों का 18 सालों का इंतजार अब खत्म हो गया है. 696 करोड़ की लागत से 14.5 किलोमीटर लंबा मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल (Munger Khagaria road Rail bridge) के एप्रोच पथ का निर्माण पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 फरवरी को इस पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस पुल के अलावा शुक्रवार को ही घोरघट पुल का भी उद्घाटन (CM Nitish will inaugurate Ghorghat bridge) होना है.
इसे भी पढ़ें- ..अब 5 घंटे में पटना पहुंचने का सपना होगा साकार, राजधानी को पूरे बिहार से जोड़ने में जुटा पथ निर्माण विभाग
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रुप से पुल का लोकार्पण करेंगे. इसके लिए विशाल मंच भी बनकर तैयार हो गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को ही मुंगेर आएंगे. यहां आने के बाद वे सबसे पहले बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत मुंगेर भागलपुर सीमा पर स्थित घोरघट पुल का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री यहां चौपर से पहुंचेंगे, इसके लिए वहां हेलीपैड बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- उद्घाटन से पहले पुल पर परिचालन खतरे की घंटी, काम के दौरान हो रहा वाहनों का आवागमन
घोरघट पुल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जीरो माइल मुंगेर पहुंचेंगे, जहां से वे कार्यक्रम स्थल पर एप्रोच पथ होते हुए लाल दरवाजा के पास टीका रामपुर सभा स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद फीता काटकर मुंगेर-खगड़िया सड़क पुल का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के बाद वह इसी नए सड़क पुल से के सड़क मार्ग से साहेबपुर कमाल पहुंचेंगे. फिर वहां से पटना वापस लौटेंगे. हेलीकॉप्टर उन्हें घोरघाट में उतारने के बाद साहेबपुर कमाल में इंतजार करता रहेगा. इसके लिए साहेबपुर कमाल में भी हेलीपैड बनाया गया है.
मुंगेर-खगड़िया सड़क पुल के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बिहार के मुखिया नीतीश कुमार करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल माध्यम से मंच पर लगे विशाल एलईडी टीवी से तो नीतीश कुमार मंच पर मौजूद रहकर इसका उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, सांसद राकेश सिन्हा, ललन सिंह, विधायक प्रणव कुमार राजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP