ETV Bharat / state

महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना का निरीक्षण करने मुंगेर पहुंचे CM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर जिले के दौरे पर महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे. महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना कई गांव के लिए वरदान साबित होगा.

महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना का निरीक्षण
महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना का निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 2:30 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Munger visit) बुधवार को मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर इस दौरान मुख्यमंत्री संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पंचायत के झरना गांव के समीप महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना (Mahane Beer Irrigation In Munger) का निरीक्षण किए. इसके साथ ही उन्होंने योजना के जीर्णोद्धार करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें: मुंगेर दौरे पर CM नीतीश, एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल

यह योजना चालू होने के बाद संग्रामपुर प्रखंड के अलावा टेटिया बंबर प्रखंड के दर्जनों गांवों के खेतों तक स‍िंचाई के लिए पानी पहुंच सकेगा. किसानों को खरीफ फसल पर ही निर्भर रहना पड़ता है. महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना के शुरू हो जाने से किसान अपने खेतों में रबी फसल की भी खेती कर सकेंगे. जिससे क्षेत्र में हरियाली के साथ खुशहाली भी देखी जा सकेगी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: कुर्सी के लिए नीतीश ने अपनी USP से किया समझौता, विपक्ष का आरोप- करप्शन का नया रिकॉर्ड बना रही सरकार

महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना संग्रामपुर प्रखंड के बिरजपुर, पतघाघर, खपडा व टेटिया बंबर प्रखंड के नोनाजी, केशौली, भूना मंजूरा, देवघरा समेत दर्जनों गांवों के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. महाने बीयर केनाल का निर्माण वर्ष 1965 में हुआ था. जिससे किसानों की स‍िंचाई सुविधा सुलभ हो गई थी. केनाल लगभग 20 वर्षों से जीर्ण शीर्ण हो गया है. जिसका जीर्णोद्धार किया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Munger visit) बुधवार को मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर इस दौरान मुख्यमंत्री संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पंचायत के झरना गांव के समीप महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना (Mahane Beer Irrigation In Munger) का निरीक्षण किए. इसके साथ ही उन्होंने योजना के जीर्णोद्धार करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें: मुंगेर दौरे पर CM नीतीश, एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल

यह योजना चालू होने के बाद संग्रामपुर प्रखंड के अलावा टेटिया बंबर प्रखंड के दर्जनों गांवों के खेतों तक स‍िंचाई के लिए पानी पहुंच सकेगा. किसानों को खरीफ फसल पर ही निर्भर रहना पड़ता है. महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना के शुरू हो जाने से किसान अपने खेतों में रबी फसल की भी खेती कर सकेंगे. जिससे क्षेत्र में हरियाली के साथ खुशहाली भी देखी जा सकेगी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: कुर्सी के लिए नीतीश ने अपनी USP से किया समझौता, विपक्ष का आरोप- करप्शन का नया रिकॉर्ड बना रही सरकार

महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना संग्रामपुर प्रखंड के बिरजपुर, पतघाघर, खपडा व टेटिया बंबर प्रखंड के नोनाजी, केशौली, भूना मंजूरा, देवघरा समेत दर्जनों गांवों के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. महाने बीयर केनाल का निर्माण वर्ष 1965 में हुआ था. जिससे किसानों की स‍िंचाई सुविधा सुलभ हो गई थी. केनाल लगभग 20 वर्षों से जीर्ण शीर्ण हो गया है. जिसका जीर्णोद्धार किया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.