मुंगेर: नगर परिषद बोर्ड की बैठक लगभग 6 महीने बाद नप सभागार में मुख्य पार्षद पार्वती देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में करोड़ों रुपये की योजनाओं को वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से पास किया.
बढ़ाया गया मोटेशन शुल्क
इस बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यनंद सिंह ने शहर की साफ-सफाई के लिए एनजीओ के समय अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को पास कराया. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से मोटेशन शुल्क 250 है, जबकि इसे बढ़ाया जाना चाहिए. कार्यपालक पदाधिकारी के सलाह पर सभी पार्षदों ने सहमति जताते हुए अन्यान विषय पर फैसला लेते हुए मोटेशन शुल्क को 1500 रुपये किया गया है.
कई समस्याओं से निजात की मांग
इस बैठक में वार्ड पार्षद आलोक कुमार, लता कुमारी ने अपने-अपने वार्ड की समस्या को रखा. वहीं मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने दोनों पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी वार्ड पार्षद समस्या से घबराए नहीं. इस समस्या के समाधान के लिए धीरे-धीरे कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा महिला पार्षद कुमुद देवी ने वार्ड के अंदर जन वितरण प्रणाली, दुकानदार की मनमानी और रेल पुल के नीचे वर्षों से जाम पड़े जलजमाव से वार्ड वासियों को छुटकारा दिलाने की मांग की.
कई लोग रहें उपस्थित
इस बैठक में उप मुख्य पार्षद वीणा देवी, श्वेता सिन्हा, सावित्री देवी, कमल किशोर उर्फ पंकु पासवान, राजेश्वर उर्फ शुक्ला बाबा, सत्येंद्र,कुमारी मनीषा, सत्यवती देवी, अनीता मंडल सहित अन्य कईं लोग उपस्थित रहें.