मुंगेर : बिहार का रहने वाला एक युवक अपने बैग में कट्टा और कारतूस रखकर मेट्रो में सफर करने वाला था. वो अपने बैग को स्कैन करने के लिए स्कैन मशीन में डाल भी दिया. लेकिन पहले से सतर्क CISF के जवानों ने मुजेसर मेट्रो स्टेशन पर उसे दबोच लिया. दरअसल, एनसीआर स्थित एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री को एक कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस पर कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ ने आरोपी मेट्रो यात्री को पकड़ कर हथियार और कारतूस जब्त कर लिया. आरोपी यात्री की पहचान दिनेश मंडल के रूप में हुई है. वह बिहार के मुंगेर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- बच्चे के लिए बच्ची की बलि, मासूम की आंख से बनाया ताबीज
सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह 06:50 बजे एक्स-बीआईएस मशीन द्वारा बैगेज जांच के दौरान सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र पासवान को एक बैग में पिस्टल की इमेज दिखी. इस पर उन्होंने कन्वेयर और यात्री को जांच के लिए रोका और इसकी जानकारी सीआईएसएफ के शिफ्ट इंचार्ज को दी गयी.
मौके पर पहुंचे शिफ्ट इंचार्ज ने बैग की तलाशी ली, जिसमें एक देशी कट्टा सहित एक कारतूस बरामद किया. इस पर कार्रवाई करते हुए कारतूस सहित हथियार को जब्त कर यात्री को पकड़ लिया गया. पूछताछ में वो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया. इसके बाद सीआईएसएफ ने आगे की जांच के लिए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.