मुंगेर: जिले के नया गांव ठाकुरबारी रोड स्थित चौरसिया समिति के संरक्षक गणेश मंडल के सभाकक्ष में मुंगेर जिला चौरसिया कल्याण समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई. इस आयोजन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पान पुत्र आशीष कुमार अधिवक्ता ने किया. इस दौरान चौरसिया समाज के कल्याण और अन्य सामाजिक मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.
बात दें कि रेलवे सिनेमा के पास निर्माण हो रहे बड़ी पुल में नया गांव के तरफ पैदल यात्रा के उतरने के लिए पूर्व की भांति सीढ़ी का निर्माण और चौरसिया जाति का अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए जिला चौरसिया समिति के तत्वावधान में सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजित करेगी.
13 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय चौरसिया दिवस
वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया है कि नयागांव बजरंगबली चौक निवासी महान कवि स्वर्ग डॉक्टर सऊदी मंडल की पुण्य स्मृति में 3 जून गुरुवार को जिला समिति द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. आगामी 13 अगस्त शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय चौरसिया दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - किशनगंज: कृषि महाविद्यालय पहुंचे मुकेश सहनी, कहा- सीमांचल में फिशरीज की है अपार संभावनाएं
सामूहिक उपवास होगा आयोजन
जिला अध्यक्ष पान पुत्र चौरसिया आशीष कुमार अधिवक्ता ने कहा कि हम शांतिपूर्वक अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने में विश्वास करते हैं. हम कोई आंदोलन तो नहीं करेंगे लेकिन अपनी मांगों को लेकर जल्द ही सामूहिक उपवास का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं, जिला महासचिव ब्रह्मदेव चौरसिया ने कहा कि चौरसिया समाज को संस्कृति आर्थिक शैक्षणिक आध्यात्मिक और राजनीतिक सभी क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए यह समिति कटिबद्ध है.