ETV Bharat / state

स्नेहा को इंसाफ दिलाने के लिए महिलाओं ने संभाली कमान, मंत्री शैलेश का फूंका पुतला - जिलाध्यक्ष शीला सिन्हा

मुंगेर में स्नेहा हत्याकांड को लेकर महिलाओं ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्नेहा के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए जन आंदोलन शुरू करने की जरूरत है.

Demand for justice for Sneha
स्नेहा को इंसाफ दिलाने की मांग
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:06 PM IST

मुंगेर: बिहार की बेटी स्नेहा के हत्याकांड को लेकर एनसीपी की महिलाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर सफेदपोशों को जेल भेजने के लिए सीबीआई जांच ही अंतिम विकल्प है. साथ ही कहा कि मंत्री शैलेश कुमार ने सीआईडी जांच कराकर क्षेत्र के साथ गद्दारी की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

स्नेहा हत्याकांड में न्याय की मांग
वहीं, इस मामले को लेकर महिला एनसीपी की जिलाध्यक्ष शीला सिन्हा ने मां अम्बे चौक पर मंत्री शैलेश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता 'बिहार की बेटी स्नेहा के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए. इसके साथ ही महिलाओं ने स्नेहा हत्याकांड में सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने मंत्री शैलेश कुमार के खिलाफ क्षेत्र से गद्दारी करना बंद करो के नारे लगाए. महिलाओं ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर आगामी 25 सितंबर को मंत्री शैलेश कुमार के आवास का घेराव करने का संकल्प लिया है.

सीबीआई जांच कराने की अपील
पुतला दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोरंजन सिंह ने कहा कि जिस तरह से बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड में सीबीआई जांच कर रही है. उसी तरह बिहार की बेटी स्नेहा हत्याकांड में भी सीबीआई जांच होने से ही सुशासन सम्पोषित हत्यारों को बेनकाब किया जा सकेगा. वहीं, किरण देवी ने कहा कि कांस्टेबल श्रुति के हत्यारे थानेदार किंग कुंदन को भी अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. इस मौके पर सोनी देवी, बीना देवी, ऊषा देवी और अखिलेश्वर गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे.

मुंगेर: बिहार की बेटी स्नेहा के हत्याकांड को लेकर एनसीपी की महिलाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर सफेदपोशों को जेल भेजने के लिए सीबीआई जांच ही अंतिम विकल्प है. साथ ही कहा कि मंत्री शैलेश कुमार ने सीआईडी जांच कराकर क्षेत्र के साथ गद्दारी की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

स्नेहा हत्याकांड में न्याय की मांग
वहीं, इस मामले को लेकर महिला एनसीपी की जिलाध्यक्ष शीला सिन्हा ने मां अम्बे चौक पर मंत्री शैलेश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता 'बिहार की बेटी स्नेहा के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए. इसके साथ ही महिलाओं ने स्नेहा हत्याकांड में सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने मंत्री शैलेश कुमार के खिलाफ क्षेत्र से गद्दारी करना बंद करो के नारे लगाए. महिलाओं ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर आगामी 25 सितंबर को मंत्री शैलेश कुमार के आवास का घेराव करने का संकल्प लिया है.

सीबीआई जांच कराने की अपील
पुतला दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोरंजन सिंह ने कहा कि जिस तरह से बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड में सीबीआई जांच कर रही है. उसी तरह बिहार की बेटी स्नेहा हत्याकांड में भी सीबीआई जांच होने से ही सुशासन सम्पोषित हत्यारों को बेनकाब किया जा सकेगा. वहीं, किरण देवी ने कहा कि कांस्टेबल श्रुति के हत्यारे थानेदार किंग कुंदन को भी अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. इस मौके पर सोनी देवी, बीना देवी, ऊषा देवी और अखिलेश्वर गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.