मुंगेर: बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी गोलीकांड मामले में दो नामजद और तीन अज्ञात पर नया रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया जमालपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें.... लालू यादव की जमानत याचिका पर अब 5 फरवरी को सुनवाई
तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी गोलीकांड मामले में नया रामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में मुंगेर आरक्षी अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रोफेसर शम्सी के ड्राइवर मोहम्मद अनवर उर्फ नन्हू के बयान पर जमालपुर कॉलेज जमालपुर के प्रिंसिपल लल्लन सिंह एवं लालदरवाजा निवासी राजकिशोर यादव सहित तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें.... RJD का BJP पर हमला, कहा- महागठबंधन की मानव श्रृंखला से घबराई सरकार
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इस संबंध में उन्होंने बताया कि लल्लन सिंह को घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया. साथ ही लाल दरवाजा निवासी राज किशोर यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में तीन अज्ञात लोग भी शामिल हैं. उसकी शिनाख्त की जा रही है.
'पारस अस्पताल पटना में उनका इलाज चल रहा है. पिताजी का देर रात ऑपरेशन सफल रहा. गोली जहां फंसी थी उसे निकाल लिया गया है. अब वो होश में हैं और वह सब को पहचान भी रहे हैं. फिलहाल वे आईसीयू में भर्ती है'.-असद शम्सी, घायल अजफर शम्सी के पुत्र