मुंगेर: बीपीएससी रिजल्ट में मुंगेर के फैसल चांद को 15वां रैंक आया. फैसल डीएसपी बनकर गांव का नाम रोशन किया. फैसल के पिता मो. चांद भी झारखंड पुलिस सेवा में सब इंस्पैक्टर के पद से रिटायर्ड हुए हैं. बेटे की सफलता पर काफी खुश नजर आए. मंगलवार को ग्रावासियों ने फूल माला पहनाकर फैसल जांच का स्वागत किया.
पिता से मिली प्रेरणाः फैसल चांद मूल रूप से मुंगेर जिले के सदर प्रखंड बाकरपुर के रहने वाले हैं. इनकी स्कूलिंग झारखंड के धनबाद से हुई. जामिया मिलिया इस्लामिया से मैट्रिक व इंटर के बाद वर्ष 2019 में इंजीनियरिंग करने के बाद प्राइवेट नौकरी में काम कर रहे थे. चुकि पिता पुलिस सेवा में थे तो अपने पिता से प्रेरित होकर फैसल सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की. 2021 में BPSC 67th Exam में बैठे थे और पहले ही प्रयास में 15वां रैंक हासिल कर लिया.
"पिता जी से पुलिस में आने की प्रेरणा मिली. इंजीनियरिंग करने के बाद मल्टी नेशनल कंपनी में काम कर रहे थे. नौकरी छोड़ने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की. इसमें परिवार के लोगों का काफी सपोर्ट रहा. 15वां रैंक आया है और डीएसपी के लिए चयन हुआ है." -मो. फैसल चांद, बीपीएससी टॉपर
परिवार में खुशी की लहरः दूसरी तरफ अपने बेटे की सफलता पर उत्साहित पिता मोहम्मद चांद और मां शाहिना परवीन काफी खुश हैं. बेटा डीएसपी बनकर उनके और अपने गांव का नाम रोशन किया है. फैसल चांद ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से अपील की, कि एक लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी. फैसल के पिता ने कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है.
"मैं झारखंड में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुआ हूं. वहीं से आ रहे थे. ट्रेन में थे, इसी दौरान फोन पर जानकारी दी गई कि रिजल्ट आ गया है. मुझे बहुत खुशी है कि मेरा बेटा डीएसपी बन गया." -मो. चांद, फैसल के पिता
यह भी पढ़ें
BPSC 67th Result 2023: बेगूसराय के नियोजित शिक्षक को मिला 146वां रैंक, बनेंगे सब इलेक्शन ऑफिसर