मुंगेर(जमालपुर): गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा जमालपुर में अखंड पाठ के समाप्ति के साथ श्री गुरु नानक देव के पावन प्रकाश उत्सव का दो दिवसीय आयोजन शुरु हुआ. पाठ की समाप्ति के साथ पूरे श्रद्धा के साथ निशान साहिब की सेवा की गई.
प्रकाश उत्सव का आयोजन
भजन कीर्तन के साथ भाई अयोध्या ने समस्त विश्व के लिए सुख और शांति के लिए अरदास की. उन्होंने प्रभु से इस कोरोना से समस्त देश की रक्षा के लिए अरदास की. इस मौके पर सचिव बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने कहा कि इस बार कोरोना और प्रशासन के दिशा-निर्देश को मानते हुए नगर कीर्तन कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है. साथ ही प्रकाश उत्सव पर होने वाले लंगर को स्थगित कर दिया गया है.
इनकी रही मौजूदगी
वहीं, 30 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. लेकिन सीमित के लोगों के साथ और सामाजिक दूरी को ध्यान रखते हुए सिर्फ भजन कीर्तन का आयोजन होगा. इस अवसर पर सरदार लाभ सिंह, परमजीत सिंह करनैल सिंह, कमलजीत सिंह, चंदन सिंह, गुरप्रीत सिंह अहलूवालिया, अनमोल सिंह और कुलदीप सिंह गांधी मौजूद रहे.