मुंगेर: कोरोना महामरी के समय में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को आर्सेनिक एल्ब 30 की खुराक दी जाएगी. ये खुराक जिले में हरिओम होमियो की ओर से उपलब्ध कराई गई है. इससे सशक्त फाउंडेशन की ओर से लोगों के बीच वितरित किया जाएगा. इसकी शुरूआत मंगल मूर्ती पैलेश बेलन बाजार से किया गया है.
इस आर्सेनिक एल्ब 30 की खुराक के बारे में बताते हुए होमियो के डायरेक्टर नितीश दुबे ने कहा कि ये रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है. आयुष मंत्रालय ने भी इस खुराक को लेने की सुक्षाव दिए हैं. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. मुंगेर में लोगों के बीच 10 लाख खुराक नि:शुल्क दिया जाएगा.
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दी जाएगी दवा
इसके अलावे नीतीश कुमार दुबे ने बताया कि मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर हमारी कंपनी ने नि शुल्क ये दवा उपलब्ध कराई है. मुंगेर नगर निगम और आसपास के क्षेत्रों में इस दवा वितरण किया जाएगा. ये दवा 2 दिन के बच्चे से लेकर 100 साल तक के वृद्ध भी यह खुराक ले सकते हैं. वहीं, डॉक्टर नितीश दुबे ने कहा कि सप्ताह में 3 दिन इस खुराक को 2 से 3 बूंद लेना है. छोटे बच्चों को एक बूंद और बड़ों को 3 बूंद. इस दवाई से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है.
संस्था के सदस्यों को दिया गया दवा पिलाने का प्रशिक्षण
इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक गौरव शर्मा ने बताया कि हमारे एक हजार कार्यकर्ता नगर निगम क्षेत्र और आसपास के इलाके में घर-घर जाकर लोगों को यह खुराक उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने हरिओम होमियो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. हम सब इस पर खरा उतरेंगे. एक भी घर नहीं छूटेगा. सभी लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर की खुराक पिलाई जाएगी. इसके लिए सभी सदस्यों को दवा पिलाने का भी प्रशिक्षण दे दिया गया है.