मुंगेर : जिले के असरगंज में उस समय सनसनी का माहौल कायम हो गया, जब यहां एक घर से एक महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. महिला की उम्र तकरीबन 35 साल बतायी जा रही है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला असरगंज थाना क्षेत्र के दूध बाजार वार्ड नंबर- 4 का है. यहां सुभाष साह की पत्नी सीमा साह का शव पंखे में बनाए गए फांसी के फंदे में लटका मिला. परिजनों की मानें, तो वो नए साल के अवसर पर घूमने बाहर गए हुए थे. फांसी का फंदा साड़ी से बनाया गया था.
पति पर लगा हत्या का आरोप
वहीं, मायके वालों ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है. सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष के साथ सहायक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार चौधरी, मो. शफिकुर रहमान पुलिस बल के साथ पहुंचे. वहीं, पति पर लग रहे आरोपों के बाद दोनों पक्षों से सघन पूछताछ की गई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की शादी चार साल पहले हुई थी, उसके दो छोटे बच्चे भी हैं. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.