ETV Bharat / state

मुंगेर: आग लगने से 7 घर जलकर खाक, लाखों का नुकसान - 7 houses burnt due to fire in Munger

मोकबिरा गांव में आग लगने की घटना हुई. इसमें 7 घर जलकर राख हो गए. वहीं, लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़का जाम कर प्रदर्शन किया.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
7 houses burnt in the incident of fire in Munger
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 3:56 PM IST

मुंगेर: जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित मोकबिरा गांव में देवेंद्र महतो के घर अहले सुबह आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में लगभग 7 से 8 घरों को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया. इस अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हो गया.

ये भी पढ़ें- जमुई: घर में लगी आग, 4 लाख की संपत्ति राख

अगलगी में विष्णु देव महतो, देवेंद्र महतो, लक्ष्मी महतो, उमेश महतो, करण महतो और बुद्धन महतो का घर पूरी तरह से जल गया. वहीं, देवेंद्र महतो के घर में बंधी एक गाय, दो बकरी और घर में रखे 2 लाख रुपये के जेवर, एक लाख रुपये नगद सहित कपड़ा और अनाज पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
आग लगने की घटना

कोचिंग संस्थान भी जलकर राख
इसके अलावा एक कोचिंग संस्थान और संस्था चालक का घर भी जलकर राख हो गया. उसके घर में रखा सारा सामान जल गया है. उसके ऊपर भी रहने और खाने के संकट आ गए हैं.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
आग से 7 घर जले

सूचना के बाद भी लापरवाही
इस घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. लेकिन आग लगने के 2 घंटे के बाद दमकल की गाड़ियां भेजी गई. तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया था. दमकल की गाड़ियों के लेट आने की वजह से लोगों में काफी नाराजगी थी. लोगों ने कहा कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर आती तो शायद जान-माल का कम नुकसान होता.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
लाखों की संपत्ति का नुकसान

पीड़ित परिवार काफी परेशान
पीड़ित देवेंद्र महतो ने बताया कि बेटी की शादी के लिए घर में रुपये और सामान जमा किया जा रहा था. 8 मार्च को शादी होनी है. इसके लिए जेवर मंगवाए गए थे वहीं, पीड़ित देवेंद्र यादव की पत्नी सगुनी देवी ने कहा कि आग ने हमारे घर को ही नहीं जलाया हमारी बेटी की खुशियों को भी जला दिया. अब हमारी बेटी की शादी कैसे होगी. कहां से सारा इंतजाम हो पाएगा.

पेश है रिपोर्ट

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
आग लगने की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटना की जानकारी जिला प्रशासन को देने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने गुस्सा होकर सड़क जाम कर दिया. लोग हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर सदर अंचलाधिकारी शशिकांत सुमन और कासिम बाजार थाना के पुलिस अधिकारी राजेश कुमार पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाबुझा कर शांत करवाया और जाम हटवाया.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
7 घर जलकर राख

सरकारी प्रावधानों के अनुसार मिलेगा मुआवजा
इस मौके पर सीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को तत्काल कपड़ा और रहने खाने के लिए 9800 रुपये दिया जा रहा है. बांकी सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा मिलेगा.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
बेटी की शादी के लिए इकट्ठा किए गए ज्वेलरी जले

मुंगेर: जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित मोकबिरा गांव में देवेंद्र महतो के घर अहले सुबह आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में लगभग 7 से 8 घरों को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया. इस अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हो गया.

ये भी पढ़ें- जमुई: घर में लगी आग, 4 लाख की संपत्ति राख

अगलगी में विष्णु देव महतो, देवेंद्र महतो, लक्ष्मी महतो, उमेश महतो, करण महतो और बुद्धन महतो का घर पूरी तरह से जल गया. वहीं, देवेंद्र महतो के घर में बंधी एक गाय, दो बकरी और घर में रखे 2 लाख रुपये के जेवर, एक लाख रुपये नगद सहित कपड़ा और अनाज पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
आग लगने की घटना

कोचिंग संस्थान भी जलकर राख
इसके अलावा एक कोचिंग संस्थान और संस्था चालक का घर भी जलकर राख हो गया. उसके घर में रखा सारा सामान जल गया है. उसके ऊपर भी रहने और खाने के संकट आ गए हैं.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
आग से 7 घर जले

सूचना के बाद भी लापरवाही
इस घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. लेकिन आग लगने के 2 घंटे के बाद दमकल की गाड़ियां भेजी गई. तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया था. दमकल की गाड़ियों के लेट आने की वजह से लोगों में काफी नाराजगी थी. लोगों ने कहा कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर आती तो शायद जान-माल का कम नुकसान होता.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
लाखों की संपत्ति का नुकसान

पीड़ित परिवार काफी परेशान
पीड़ित देवेंद्र महतो ने बताया कि बेटी की शादी के लिए घर में रुपये और सामान जमा किया जा रहा था. 8 मार्च को शादी होनी है. इसके लिए जेवर मंगवाए गए थे वहीं, पीड़ित देवेंद्र यादव की पत्नी सगुनी देवी ने कहा कि आग ने हमारे घर को ही नहीं जलाया हमारी बेटी की खुशियों को भी जला दिया. अब हमारी बेटी की शादी कैसे होगी. कहां से सारा इंतजाम हो पाएगा.

पेश है रिपोर्ट

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
आग लगने की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटना की जानकारी जिला प्रशासन को देने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने गुस्सा होकर सड़क जाम कर दिया. लोग हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर सदर अंचलाधिकारी शशिकांत सुमन और कासिम बाजार थाना के पुलिस अधिकारी राजेश कुमार पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाबुझा कर शांत करवाया और जाम हटवाया.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
7 घर जलकर राख

सरकारी प्रावधानों के अनुसार मिलेगा मुआवजा
इस मौके पर सीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को तत्काल कपड़ा और रहने खाने के लिए 9800 रुपये दिया जा रहा है. बांकी सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा मिलेगा.

7 houses burnt in the incident of fire in Munger
बेटी की शादी के लिए इकट्ठा किए गए ज्वेलरी जले
Last Updated : Feb 18, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.