मुंगेर: बिहार के मुंगेर में बीते 23 नवंबर की रात बाइक सवार राहगिरों के साथ बदमाशों ने लूटपाट की थी. बदमाशों ने राहगीर से बाइक और मोबाइल लूट लिया था. वारदात के बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लूटपाट के मास्टमाइंड समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है (Five Miscreants Arrested In Munger).
ये भी पढ़ें- मुंगेर में CSP संचालक से लाखों की लूट.. पिस्टल की नोक पर वारदात को अंजाम
लूट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार: पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये सभी अपराधी टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो पीस कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल, दो पीस मोबाइल फोन और 7 हजार रुपए नगद बरामद किया है. सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
बाइक सवार राहगीर से हुई थी लूटपाट: बता दें कि बीते 23 नवंबर को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा-कठना मुख्य मार्ग पर चार अपराधियों ने हवेली खड़गपुर के खैरा गांव निवासी संजीव कुमार और नीतीश कुमार को लाठी और पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की थी. बदमाशों ने घटना को अंजाम देते हुए राहगीर के पास से एक बाइक, दो मोबाइल के साथ 7 हजार रुपए नगद लूट लिया था.
क्या कह रही है पुलिस: मुंगेर एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया था. हवेली खड़गपुर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. वहीं टीम के तकनीकी अनुसंधान कर टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के चम्पाचक में छापेमारी कर लूट किए गए सामान और बाइक के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पांचों अपराधियों का अपराधिक इतिहास तो नहीं है, लेकिन इनकी गतिविधि देखकर प्रतीत होता है कि यह लोग लूटपाट का एक नया गैंग तैयार कर रहे थे.
''अपराधियों में मास्टरमाइंड की पहचान महेश कुमार के रूप में की गई है, जो चंपाचक का रहने वाला है. इसके अलावा चार अपराधियों में चंपाचक निवासी अजीत कुमार, अरविंद कुमार, भुना गांव निवासी कुनाल कुमार और बम्बर गांव निवासी गगन कुमार शामिल हैं. पांचों बदमाशों के विरुद्ध हवेली खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेजा रहा है."- जेजे रेड्डी, एसपी, मुंगेर
ये भी पढ़ें- पटना में अपराधियों ने दवा दुकान में की लूटपाट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर पुलिस को दोहरी सफलता, लूटपाट और हत्या के 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार