ETV Bharat / state

मुगेंर: रिटायर्ड रेलकर्मी से मांगी 5 लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

लक्ष्मणपुर गांव में बदमाशों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी से बतौर रंगदारी 5 लाख रुपये की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Munger
Munger
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 3:43 PM IST

मुगेंर: जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर ओपी अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में बदमाशों का खौफ है. लक्ष्मणपुर गांव में बदमाशों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी से बतौर रंगदारी 5 लाख रुपये की मांग की है. पीड़ित से इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इस संबंध में विष्णु देव पासवान ने फरीदपुर ओपी में कार्रवाई को लेकर आवेदन देते हुए कहा कि लक्ष्मणपुर गांव के ही कारू पासवान उर्फ प्रताप पासवान के तीनों पुत्र विक्रम पासवान, आकाश पासवान और रमेश पासवान मेरे घर में घुसकर मेरे परिवार को मारना पीटना शुरू कर दिया. विक्रम पासवान के के पास एक देसी पिस्तौल था. उससे मुझे मारते हुए मेरे पास से 10 हजार रुपये ले लिया. मेरे पत्नी के साथ भी मारपीट कर उससे सोने का चेन भी छीन लिया.

ये भी पढें: बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

मेरे पत्नी के साथ अश्लील हरकत भी करना चाहा. हम लोगों को मारने पीटने के बाद विक्रम पासवान ने कहा कि तुम्हारे पास एक बड़ा तालाब है. वह तालाब का आधा हिस्सा मेरे तीनो भाई के नाम से कर दो नहीं, तो 5 लाख रुपये दे दो. अगर दोनों में से एक काम नहीं किए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा: विष्णु देव पासवान, पीड़ित परिवार

मुगेंर: जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर ओपी अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में बदमाशों का खौफ है. लक्ष्मणपुर गांव में बदमाशों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी से बतौर रंगदारी 5 लाख रुपये की मांग की है. पीड़ित से इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इस संबंध में विष्णु देव पासवान ने फरीदपुर ओपी में कार्रवाई को लेकर आवेदन देते हुए कहा कि लक्ष्मणपुर गांव के ही कारू पासवान उर्फ प्रताप पासवान के तीनों पुत्र विक्रम पासवान, आकाश पासवान और रमेश पासवान मेरे घर में घुसकर मेरे परिवार को मारना पीटना शुरू कर दिया. विक्रम पासवान के के पास एक देसी पिस्तौल था. उससे मुझे मारते हुए मेरे पास से 10 हजार रुपये ले लिया. मेरे पत्नी के साथ भी मारपीट कर उससे सोने का चेन भी छीन लिया.

ये भी पढें: बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

मेरे पत्नी के साथ अश्लील हरकत भी करना चाहा. हम लोगों को मारने पीटने के बाद विक्रम पासवान ने कहा कि तुम्हारे पास एक बड़ा तालाब है. वह तालाब का आधा हिस्सा मेरे तीनो भाई के नाम से कर दो नहीं, तो 5 लाख रुपये दे दो. अगर दोनों में से एक काम नहीं किए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा: विष्णु देव पासवान, पीड़ित परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.