लखीसराय: जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र स्थित डकरा मोड़ के पास यात्रियों से भरा हुई ऑटो पीपल के पेड़ से जा टकरायी. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग ऑटो से गंगा स्नान करने के लिए शेखपुरा से मुंगेर जा रहे थे.
ड्राइवर ने खोया संतुलन
लोगों ने बताया कि डकरा मोड़ के पास ड्राइवर ने संतुलन खो दिया जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकराया गया. घायलों में शेखपुरा निवासी अमर साहू के बेटे अजय कुमार, एकरामा निवासी भागीरथ यादव के बेटे विकास यादव, वाजिदपुर निवासी गणेश चौधरी की पत्नी मानो देवी और अन्य दो लोग शामिल हैं.
घायलों को कराया गया भर्ती
3 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, 2 लोगों का इलाज रामगड़ के पीएचसी में किया जा रहा है. चिकित्सक डॉ. अमरेश कुमार ने कहा कि एक घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.