मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं. बुधवार की देर शाम 24 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि 24 में 20 पुरुष तथा 4 महिला संक्रमित हैं. 24 नए मरीज मिलने से जिले में आंकड़ा 469 तक पहुंच गया है.
मुंगेर जिले के सीएस डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 8170 संदिग्ध लोगों की जांच हुई है, जिसमें 5962 महिला पुरुष तथा 2208 महिला शामिल हैं. जिले में अब तक 469 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 469 में से अब तक 338 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. आज 76 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी.
सीएस ने की अपील
सिविल सर्जन ने आम जनों से अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इससे बचने के लिए लोग जरूरी न हो तो घरों से बाहर नहीं निकले. मास्क का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंस को अपनाएं और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें. वहीं, मुंगेर में अभी कोरोना के 129 एक्टिव केस है. साथ ही कोरोना से अब तक दो की मौत भी हो चुकी है.