ETV Bharat / state

मुंगेर: होली पर सुरक्षा को लेकर 176 जगह पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त - Security on holi

मुंगेर में होली और शब-ए-बारात को देखते हुए प्रशासन 175 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है.

होली
होली
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 5:47 PM IST

मुंगेर: दुर्गा पूजा के समय प्रतिमा विसर्जन के समय जिस तरह शहर का माहौल भड़का था. वैसी स्थिति होली और शव-ए-बारात के मौके पर ना हो. इसके लिए प्रशासन चौकस है. इस बार होलिका दहन और शब-ए बारात एक का ही दिन है. ऐसे में दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो. इसलिए डीएम रचना पाटिल और एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से आदेश निर्गत किया है.

होली, शब-ए-बारात पर प्रशासन द्वारा जिले के 175 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस आज से 30 मार्च की रात्रि तक अपने निर्धारित स्थल पर तैनात रहेंगे. इस को लेकर जिला मुख्यालय के अलावा खड़कपुर और तारापुर अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. सभी थाना अध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष को अपनी उपस्थिति में होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था बनाए रखने और सद्भाव कायम रखने को लेकर एसडीओ और डीएसपी वरीय प्रभार में रहेंगे.

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़, नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

जिला प्रशासन की ओर से सदर अनुमंडल में 78 खड़कपुर में 69 और तारापुर अनुमंडल में 30 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही जिले के 14 दंडाधिकारी को सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है. एसपी मानव सिंह ढिल्लों ने बताया कि 950 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

'सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन नहीं'
डीएम और एसपी ने अपने आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थल पर होली मिलन समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सार्वजनिक स्थल पर होली मिलन समारोह का आयोजन किसी भी परिस्थिति में नहीं होने देंगे. अगर किसी के द्वारा आदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो उन पर विधि सम्मत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

मुंगेर: दुर्गा पूजा के समय प्रतिमा विसर्जन के समय जिस तरह शहर का माहौल भड़का था. वैसी स्थिति होली और शव-ए-बारात के मौके पर ना हो. इसके लिए प्रशासन चौकस है. इस बार होलिका दहन और शब-ए बारात एक का ही दिन है. ऐसे में दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो. इसलिए डीएम रचना पाटिल और एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से आदेश निर्गत किया है.

होली, शब-ए-बारात पर प्रशासन द्वारा जिले के 175 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस आज से 30 मार्च की रात्रि तक अपने निर्धारित स्थल पर तैनात रहेंगे. इस को लेकर जिला मुख्यालय के अलावा खड़कपुर और तारापुर अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. सभी थाना अध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष को अपनी उपस्थिति में होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था बनाए रखने और सद्भाव कायम रखने को लेकर एसडीओ और डीएसपी वरीय प्रभार में रहेंगे.

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़, नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

जिला प्रशासन की ओर से सदर अनुमंडल में 78 खड़कपुर में 69 और तारापुर अनुमंडल में 30 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही जिले के 14 दंडाधिकारी को सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है. एसपी मानव सिंह ढिल्लों ने बताया कि 950 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

'सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन नहीं'
डीएम और एसपी ने अपने आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थल पर होली मिलन समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सार्वजनिक स्थल पर होली मिलन समारोह का आयोजन किसी भी परिस्थिति में नहीं होने देंगे. अगर किसी के द्वारा आदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो उन पर विधि सम्मत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.