मुंगेरः राज्य में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में यहां 16 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिससे मुंगेर में कोरोना के मरीजों की संख्या 81 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में मुंगेर पायदान के टॉप पर पहुंच गया है. वहीं, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 290 हो गई है.
60 वर्षीय जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित
16 नए संक्रमितों में क्रमश: 12, 13, 15, 16, 16, 17, 17,18, 24, 35 और 40 साल की 11 महिलाएं और क्रमश: 19, 19, 30, 35 और 49 साल के 5 कोरोना संक्रमित पुरूषों की पहचान हुई है. सभी 16 मरीज सदर बाजार जमालपुर के ही रहने वाले हैं. सभी मरीज नालंदा जमात से लौट कर आए 60 वर्षीय जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए हैं.
आवाजाही पर प्रतिबंध
बता दें कि जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत हो चुकी है, 11 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, 1303 लोगों का सैंपल लिया गया है और 1113 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया है. आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही ट्रेस प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है.