मुंगेर: जिले के बरियापुर थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत के अंतर्गत लालजी टोला वार्ड 1 और 2 के सैकड़ों घरों में भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते 150 झोपड़ीनुमा घरों के साथ-साथ कुछ पक्के घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया. भीषण आगलगी कांड के कारण सैकड़ों लोग बेघर हो गए. जो अब खुले आसमान में रहने को विवश हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- मुंगेर: हजारों रुपये की अवैध लॉटरी टिकट के साथ 5 धंधेबाज गिरफ्तार
आग लगने से सैकड़ों घर स्वाहा
दरअसल, लालजी टोला गांव में करीब डेढ़ बजे वार्ड 1 में जमादार सिंह और कृष्णा सिंह के घर के पास से खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग के कारण देखते ही देखते वार्ड 1 से लेकर वार्ड 2 तक लगभग 150 घर जलकर राख हो गए. आग इतनी भीषण थी कि अग्नि पीड़ित परिवार अपने घरों से कुछ भी नहीं निकाल पाए. सभी परिवारों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को साथ लेकर सुरक्षित स्थान पर जाकर अपनी जान बचाई.
आग की चपेट में आए 150 घर
भीषण अगलगी कांड की चपेट में आने से सभी घरों में रखें कपड़े, बर्तन, अनाज, विभिन्न कागजात के साथ घरों में रखी नगदी भी जलकर राख हो गई. आग से लगभग एक करोड़ की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की लपटों के बीच तेज ब्लास्ट भी हो रहा था. जिस कारण लोग भीषण आग को बुझाने में असफल हो रहे थे. आग के कारण कई जानवर भी झुलस गए. सभी अग्नि पीड़ित परिवार मजदूरी पेशा करने वाले लोग हैं. सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे की जिंदगी गुजर बसर करते हैं.
ये भी पढ़ें- बिजली की जर्जर तार से निकली चिंगारी ने किया 4 घर राख
एक करोड़ के नुकसान की आशंका
आग लगने के साथ ही इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई. लेकिन, घटना के एक घंटे बाद बरियारपुर थाने में मौजूद छोटी अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, वाहन में पानी नहीं रहने के कारण कालीस्थान के समीप वाहन में पानी भरा गया. इसके बाद वाहन आग बुझाने पहुंची. अग्निशामक वाहन के घटनास्थल पर पहुंचते ही उन्हें पीड़ितों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आग बुझाने में अग्निशामक विभाग के 10 वाहन लगे रहे.
प्रशासन ने दिया मुआवजा देने के निर्देश
इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी का खगेश चंद्र झा ने कहा कि बरियारपुर अंचल अधिकारी द्वारा प्राइमरी रिपोर्ट दी गई है. जिसमें 150 से अधिक घर जलने की बात बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि सुबह तक पूरी सूची आ जाएगी. तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा देने का निर्देश दे दिया गया है.