मुंगेर: जिले में 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पुलिस और लोगों के बीच गोलीबारी की घटना को लेकर चुनाव आयोग सख्त है. मुंगेर में बिगड़ते हालात को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार मोर्चा संभाल रखा है. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों 5 थानों में की गई तोड़फोड़ और क्षति का आंकलन करने में जुटे हैं. इस दौरान उन्हें 140 कारतूस मिसिंग की जानकारी मिली है.
बता दें कि जिले में हिंसा में एक नाबालिग की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने गुरुवार को 5 थानों में तोड़फोड़ की. थाने की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सभी थानों को काफी नुकसान पहुंचाया गया. इस दौरान थाने की लाखों की संपत्ति नष्ट की गई. पूरब सराय थाने में भी गुस्साए लोगों ने काफी उपद्रव मचाते हुए एक जिप्सी, बाइक और थाने में रखे कई महत्वपूर्ण कागजातों को जला दिया था.
किया जा रहा नुकासान का आंकलन
इस घटना के बाद एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों हुए नुकसान का आंकन करने में जुटे हैं. हिंसा और आगजनी के बाद पूरब सराय थाने में कारतूस और हथियारों का मिलान किया गया तो 140 कारतूस मिसिंग होने की बात सामने आई. इसको लेकर एसपी ने कहा कि खोज जारी है. कारतूस नहीं मिली तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
सीसीटी फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई
इसके अलावा एसपी ने कहा कि थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा है. जिसके फुटेज के आधार पर नामजद अभियुक्त बनाए जाएंगे. अगर ट्रेस नहीं मिला तो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 5 थानों को नुकसान पहुंचाया गया है. जिसमें कोतवाली, पूरब सराय और बासुदेवपुर थाने को ज्यादा नुकसान हुआ है. सभी थाने के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इस संबंध में अलग-अलग प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
इस घटना को लेकर एसपी ने लोगों से कानून को हाथ में नहीं लेने, शांति बनाए रखने और विधि व्यवस्था कायम करने में पुलिस की मदद करने की अपील की है. उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. किसी भी तरह की कोई जनकारी चाहिए तो पुलिस से संपर्क करें. पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है.