मुंगेर: कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको रोकने के लिए जिले में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन मुंगेर के लोग लॉकडाउन के दौरान भी नियम का पालन नहीं कर रहे. खासकर व्यवसायी वर्ग. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक दुकानों को छोड़कर गैरजरूरी दुकान नहीं खोलना है. लेकिन जिले में धड़ल्ले से सभी दुकानें खुलती है. जिसको लेकर आज एसडीएम खगेश चंद्र झा, नगर निगम उपायुक्त श्यामानंद प्रसाद और नगर निगम के कर्मियों द्वारा दुकान जांच अभियान सुबह 9:00 बजे से चलाया गया.
इसे भी पढ़े: दरभंगा में टीकाकरण की धीमी गति से नाराज DM ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का रोका वेतन
चलाया गया जांच अभियान
इस अभियान के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद चौक के पास चार दुकानों को सील कर तीन दुकानों से जुर्माना वसूला गया. इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक चौक के पास पहुंचकर अधिकारियों ने श्री मिष्ठान सहित तीन दुकानों को सील किया. वहीं दो दुकानों से जुर्माना वसूला. यहां से अधिकारियों का धावा दल बेकापुर पहुंचा. जहां बेकापुर सोनार पट्टी के बाद सभी अधिकारी गांधी चौक होते हुए दीनदयाल चौक पहुंचे और वहां पर गैरजरूरी दुकानों को सील किया. अधिकारियों को देखकर दुकानदारों में थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया. जांच अभियान के दौरान कुल 11 गैरजरूरी दुकान खुले पाए गये. जिसे सील किया गया तथा 7 दुकानदारों से 14000 रुपए का जुर्माना राशि वसूल की गई.
इसे भी पढ़े: JDU विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, भवानीपुर अस्पताल में भर्ती
उप नगर आयुक्त ने की लोगों से अपील
उप नगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद ने लोगों से अपील किया कि कोरोना के चेन तोड़ने के लिए जरूरी है कि गैर आवश्यक दुकानें ना खुले तथा लोगों का मूवमेंट कम हो. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जरूरी ना हो तो घर से बाहर नहीं निकले घर. घर तक फल एवं सब्जी चलंत ट्रॉली के माध्यम से बेचने की व्यवस्था की गई है. आप लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें.