मुंगेर: जिले में एक साथ 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 281 पहुंच गई है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि सभी नए संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं.
मुंगेर में प्रतिदिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बिहार का पहला संक्रमित मरीज भी यही मिला था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 281 तक पहुंच गई है. सीएस ने कहा कि प्रवासी मजदूर अधिक संक्रमित पाए जा रहे हैं. नए संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन इनके संपर्क में आने वाले लोगों की डाटा तैयार कर रहा है. उन सभी का जांच भी किया जाएगा.
ट्रूनेट मशीन से कोरोना जांच
सीएस ने बताया कि प्रथम जांच मुंगेर में ही ट्रू नेट मशीन से किया जा रहा है. ट्रूनेट मशीन में से जांच के बाद अगर पॉजिटिव रिपोर्ट आती है, तभी हम लोग पटना स्थित आरएमआरआई पैथोलॉजी विभाग को जांच के लिए भेजते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 281 में 155 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 125 है.