ETV Bharat / state

वाराणसी में फूटा बिहार के पत्रकार की हत्या का गुस्सा... युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

बिहार में हुई युवा पत्रकार की हत्या के विरोध में वाराणसी में कैंडल मार्च निकाला गया. 'बिहार युवा संघर्ष समिति' के बैनर तले बीएचयू और बनारस के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला.

कैंडल मार्च
कैंडल मार्च
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 2:26 PM IST

वाराणसी/मधुबनी : बिहार युवा संघर्ष समिति के बैनर तले बीएचयू और बनारस के युवाओं ने बिहार में हुई पत्रकार अविनाश झा (Journalist Avinash Jha) की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च निकालकर युवाओं ने मृतक पत्रकार के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें- 'कलम पर हमला.. कैसा सुशासन?' जर्नलिस्ट अविनाश की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश, पटना में कैंडल मार्च

बता दें, कि कुछ दिनों पहले बिहार राज्य के मधुबनी जिले में एक पत्रकार अविना झा की हत्या कर दी गई थी. पत्रकार की हत्या के बाद बिहार सहित देश भर के लोगों ने आक्रोश है. इसी घटना को लेकर मंगलवार को बीएचयू के छात्रों व वाराणसी के युवाओं ने लंका गेट से कैंडल मार्च निकाला.

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने रखी ये मांगे

  • अविनाश के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.
  • मृतक के परिवार को हर्जाना और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
  • सरकार पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्हिसल ब्लोअर सुरक्षा कानून लाए.


ये था मामला

बीते दिनों बिहार में 22 वर्षीय युवा पत्रकार अविनाश झा की हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि अविनाश झा ने अस्पतालों के गोरखधंधे के खुलासे की रिपोर्टिंग की थी. जिसके बाद माफियाओं ने पत्रकार की जलाकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, अविनाश लगातार स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पताल संचालकों के काले कारनामों के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहे थे.

पत्रकार की इस रिपोर्टिंग से कई अवैध अस्पतालों पर ताला लग गया. अविनाश सूचना का अधिकार कानून का इस्तेमाल करके गांव के लोगों के लिए एक बेहतर और कामयाब स्वास्थ्य प्रणाली को बनाने का प्रयास कर रहे थे. पत्रकार की मौत से पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. पत्रकार ने धमकी मिलने की तहरीर पुलिस को दी थी. इसके बावजूद पुलिस और प्रसासन की लचर व्यवस्था के कारण उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

ये भी पढ़ें- अविनाश झा हत्याकांड: पप्पू यादव ने की सीबीआई जांच की मांग

वाराणसी/मधुबनी : बिहार युवा संघर्ष समिति के बैनर तले बीएचयू और बनारस के युवाओं ने बिहार में हुई पत्रकार अविनाश झा (Journalist Avinash Jha) की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च निकालकर युवाओं ने मृतक पत्रकार के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें- 'कलम पर हमला.. कैसा सुशासन?' जर्नलिस्ट अविनाश की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश, पटना में कैंडल मार्च

बता दें, कि कुछ दिनों पहले बिहार राज्य के मधुबनी जिले में एक पत्रकार अविना झा की हत्या कर दी गई थी. पत्रकार की हत्या के बाद बिहार सहित देश भर के लोगों ने आक्रोश है. इसी घटना को लेकर मंगलवार को बीएचयू के छात्रों व वाराणसी के युवाओं ने लंका गेट से कैंडल मार्च निकाला.

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने रखी ये मांगे

  • अविनाश के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.
  • मृतक के परिवार को हर्जाना और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
  • सरकार पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्हिसल ब्लोअर सुरक्षा कानून लाए.


ये था मामला

बीते दिनों बिहार में 22 वर्षीय युवा पत्रकार अविनाश झा की हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि अविनाश झा ने अस्पतालों के गोरखधंधे के खुलासे की रिपोर्टिंग की थी. जिसके बाद माफियाओं ने पत्रकार की जलाकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, अविनाश लगातार स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पताल संचालकों के काले कारनामों के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहे थे.

पत्रकार की इस रिपोर्टिंग से कई अवैध अस्पतालों पर ताला लग गया. अविनाश सूचना का अधिकार कानून का इस्तेमाल करके गांव के लोगों के लिए एक बेहतर और कामयाब स्वास्थ्य प्रणाली को बनाने का प्रयास कर रहे थे. पत्रकार की मौत से पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. पत्रकार ने धमकी मिलने की तहरीर पुलिस को दी थी. इसके बावजूद पुलिस और प्रसासन की लचर व्यवस्था के कारण उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

ये भी पढ़ें- अविनाश झा हत्याकांड: पप्पू यादव ने की सीबीआई जांच की मांग

Last Updated : Nov 17, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.