मधुबनी: जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के औंसी मोड़ के पास बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान औंसी स्थित यादव लाइन होटल के मालिक मिथिलेश कुमार यादव के रूप में की गई है.
युवक की मौत
मृतक प्रतिदिन की तरह जीरो माइल चौक से औंसी होटल जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आते हुए स्कार्पियो ने ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं. वहीं घटना में घायल एक व्यक्ति अनिरुद्ध कुमार यादव को बेहतर इलाज के लिए क्रिप्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: किसानों के 'चक्का जाम' को महागठबंधन का समर्थन, बिहार में कई जगहों पर सड़क जाम
चालक भागने में सफल
सूचना पर औंसी ओपी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से स्कार्पियो और बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. हालांकि स्कार्पियो चालक मौके से भागने में सफल रहा.