मधुबनी: फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के महावीर शिशु सेवा सदन पर इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम छोड़कर सभी कर्मी फरार हो गये. जिससे आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में PMCH ने माना- ऑक्सीजन आपूर्ति में गड़बड़ी हुई, अब नहीं होगी
गर्भवती महिला के मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए नर्सिंग होम में ताला बंदी कर दिया. बता दें कि यह पहली घटना नही है. इससे पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी निंद्रा में सोया है.