मधुबनी: जिले में एक महिला को सिर्फ लड़की होने से उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है. ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता के ही विरूद्ध मामला दर्ज करा दिया. वहीं, पीड़ित महिला में इसकी शिकायत एसपी से लिखित शिकायत भी की थी.
मामला जिले हरलाखी प्रखंड उमगांव का है. बताया जा रहा है कि उमगांव निवासी बैजनाथ साह से पार्वती देवी से शादी हुई थी. शादी के बाद इनके पांच बेटी ही हुई. इससे नाराज ससुराल वाले ने दो साल पहले उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला ने थाने में इसकी शिकायत भी की.
बता दें कि ससुराल वालों ने बेटी का पालन-पोषण करने के डर से उसे संपत्ति से बेदखल करने की साजिश रची है. पार्वती देवी ने ससुराल पक्ष वालों के विरूद्ध प्रताड़ना के खिलाफ कोर्ट में केस की. उसके पति और पड़ोसी ने मिल कर उसके विरूद्ध ही मामला दर्ज करा दिया.
मदद का इंतजार
इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पीड़ित पार्वती देवी सहायता के लिए दर-दर भटक रही है. लेकिन कोई मदद नहीं मिलने से कोर्ट के फैसला का ही इंतजार कर रही है.