मधुबनी: बिहार के मधुबनी में छोटे-छोटे विवाद में (Woman beaten to death in Madhubani ) बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को बच्चे के विवाद में मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना पंडौल थाना क्षेत्र के खनगांव की है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : Madhubani Crime News: इंडो-नेपाल बाॅर्डर पर नाबालिग के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, नेपाल ले जाकर कराता था देह व्यापार
बच्चे के विवाद में आक्रोश: मृत महिला की पहचान 55 वर्षीय गीता देवी के रूप में की गई है. पुलिस मृतका के दो पड़ोसियों को दो हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे को लेकर किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में आक्रोश इतना बढ़ गया कि महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है.
थाने में मामला दर्ज : हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की खबर मिलते ही आसपड़ोस के लोग जुट गए. घटना को लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया. परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत लिया है.
"पारिवारिक विवाद में महिला की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीसरे आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है." - शंकर शरण दास, एसएचओ पंडौल
सवाल उठता है कि लोगों के मन में इतना आक्रोश क्यों आ गया है कि छोटी-छोटी घटनाओं पर भी उग्र हो जाते हैं. हत्या जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. भले ही बाद में उन्हें पछतावा होता है कि ऐसा हमने क्यों किया.