ETV Bharat / state

मधुबनी: मवेशी को नहाने घाट पर गई थी महिला, कमला नदी की तेज धारा में डूबी - ETV Bihar

मधुबनी में महिला कमला नदी में डूब गई (woman drowned in Kamla river) बताया जाता है कि वह मवेशी को नहाने के लिए नदी घाट पर गई थी, उसी दौरान वह नदी की तेज धारा में बह गई.

मधुबनी में नदी में डूबने से महिला की मौत
मधुबनी में नदी में डूबने से महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 7:32 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में नदी में डूबने से महिला की मौत (Woman died due to drowning in river) हो गई. महिला कमला नदी (Kamla River) की तेज धारा में डूब गई. घटना मधेपुर प्रखंड के भगवानपुर गांव की है. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: मधुबनी में कमला नदी से एक युवक का शव बरामद

मधुबनी में महिला नदी की तेज धारा में बही: महिला की पहचान भीठ-भगवानपुर के रहिका टोले वार्ड तीन निवासी श्याम सुंदर महतो की पत्नी गुलाब देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला मवेशी को धोने रहिका कमला नदी घाट पर गई थी. उसी समय नदी की तेज धारा में महिला डूब गई. ग्रामीणों ने बताया कि पहले स्थानीय स्तर पर महिला की खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

ये भी पढ़ें: मधुबनी: कमला नदी की बाढ़ से मिलेगी राहत, जयनगर में बराज का होगा निर्माण

महिला की खोजबीन जारी: मधेपुर सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ जवान द्वारा रबर मोटरबोट की सहायता से कमला नदी की धार में डूबी हुई महिला की खोजबीन की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम महिला की खोजबीन में जुटी हुई है लेकिन महिला का अब तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण करने वैशाली पहुंचे सीएम नीतीश, गंडक में जमा सिल्ट पर जतायी चिंता

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में नदी में डूबने से महिला की मौत (Woman died due to drowning in river) हो गई. महिला कमला नदी (Kamla River) की तेज धारा में डूब गई. घटना मधेपुर प्रखंड के भगवानपुर गांव की है. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: मधुबनी में कमला नदी से एक युवक का शव बरामद

मधुबनी में महिला नदी की तेज धारा में बही: महिला की पहचान भीठ-भगवानपुर के रहिका टोले वार्ड तीन निवासी श्याम सुंदर महतो की पत्नी गुलाब देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला मवेशी को धोने रहिका कमला नदी घाट पर गई थी. उसी समय नदी की तेज धारा में महिला डूब गई. ग्रामीणों ने बताया कि पहले स्थानीय स्तर पर महिला की खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

ये भी पढ़ें: मधुबनी: कमला नदी की बाढ़ से मिलेगी राहत, जयनगर में बराज का होगा निर्माण

महिला की खोजबीन जारी: मधेपुर सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ जवान द्वारा रबर मोटरबोट की सहायता से कमला नदी की धार में डूबी हुई महिला की खोजबीन की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम महिला की खोजबीन में जुटी हुई है लेकिन महिला का अब तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण करने वैशाली पहुंचे सीएम नीतीश, गंडक में जमा सिल्ट पर जतायी चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.