ETV Bharat / state

पड़ोसी के प्यार में हैवान बनी पत्नी, पति की हत्या कर शव नदी में फेंका - woman killed husband

मधुबनी (Madhubani) में एक महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति की हत्या करवा दी. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी
मधुबनी
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 1:06 PM IST

मधुबनी: बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) में एक महिला ने प्रेम प्रसंग में अपने पति की हत्या (Murder) करवा दी. घटना के बाद महिला ने थाना आकर अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जांच के दौरान पुलिस ने मामले का खुलासा कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र के भीठ भगवानपुर की है.

ये भी पढ़ें:कटिहार के मेयर हत्याकांड से पर्दा उठा सकता है आठ सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज

झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि भीठ भगवानपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पति निरंजन सिंह के लापता होने की प्राथमिकी मधेपुर थाना में दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने बताया था कि उसके पति गांव के ही सरोज कर्ण के यहां चालक का काम करता था. 10 जुलाई की रात उसका पति शराब पीकर घर आया और उससे पैसा मांगने लगा.

पैसा नहीं देने पर पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकल गया. सुबह तक जब वो नहीं आया तो उसने अपने पति को बहुत तलाश की किन्तु वे नहीं मिले. कुछ दिनों तक तलाश करने के बाद जब उसके पति का पता नहीं चला तो महिला ने थाने में अपने पति के गुमशुदगी का आवेदन देते हुए पुलिस से उनकी तलाश करने की गुहार लगाई.

इधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद डीएसपी आशीष आनंद ने इस मामले की जांच को लेकर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया. जिसमें थानाध्यक्ष अशोक कुमार, मुरली पासवान और मो. फहीम खान शामिल थे. जांच के दौरान मृतक की पत्नी के गांव के ही राजकुमार सिंह के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया.

जिसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने घटना की जानकारी दी. महिला के घर का खर्चा राजकुमार सिंह के पैसा से ही चलता था. महिला और राजकुमार के बीच घंटों फोन पर बातें होती थी. पति के शराबी होने के कारण दोनों के बीच अवैध संबंध बन गया.

जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई की रात सोए अवस्था में राजकुमार सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला के पति की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद लाश को नदी में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:कटिहार मेयर हत्याकांडः गिरफ्तार हुआ CCTV में भागता दिख रहा अपराधी, साथियों के नाम भी बताए

मधुबनी: बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) में एक महिला ने प्रेम प्रसंग में अपने पति की हत्या (Murder) करवा दी. घटना के बाद महिला ने थाना आकर अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जांच के दौरान पुलिस ने मामले का खुलासा कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र के भीठ भगवानपुर की है.

ये भी पढ़ें:कटिहार के मेयर हत्याकांड से पर्दा उठा सकता है आठ सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज

झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि भीठ भगवानपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पति निरंजन सिंह के लापता होने की प्राथमिकी मधेपुर थाना में दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने बताया था कि उसके पति गांव के ही सरोज कर्ण के यहां चालक का काम करता था. 10 जुलाई की रात उसका पति शराब पीकर घर आया और उससे पैसा मांगने लगा.

पैसा नहीं देने पर पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकल गया. सुबह तक जब वो नहीं आया तो उसने अपने पति को बहुत तलाश की किन्तु वे नहीं मिले. कुछ दिनों तक तलाश करने के बाद जब उसके पति का पता नहीं चला तो महिला ने थाने में अपने पति के गुमशुदगी का आवेदन देते हुए पुलिस से उनकी तलाश करने की गुहार लगाई.

इधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद डीएसपी आशीष आनंद ने इस मामले की जांच को लेकर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया. जिसमें थानाध्यक्ष अशोक कुमार, मुरली पासवान और मो. फहीम खान शामिल थे. जांच के दौरान मृतक की पत्नी के गांव के ही राजकुमार सिंह के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया.

जिसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने घटना की जानकारी दी. महिला के घर का खर्चा राजकुमार सिंह के पैसा से ही चलता था. महिला और राजकुमार के बीच घंटों फोन पर बातें होती थी. पति के शराबी होने के कारण दोनों के बीच अवैध संबंध बन गया.

जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई की रात सोए अवस्था में राजकुमार सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला के पति की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद लाश को नदी में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:कटिहार मेयर हत्याकांडः गिरफ्तार हुआ CCTV में भागता दिख रहा अपराधी, साथियों के नाम भी बताए

Last Updated : Aug 3, 2021, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.