मधुबनी: जिले के लौकहा मुख्य सड़क पर भटगामा चौक के समीप गेहूं बैग लदा एक ट्रक पुलिस ने जब्त किया है. कालाबाजारी की शंका पर प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई की गई है.
इस मामले की जांच आपूर्ति अधिकारी स्तर से की जा रही है. तीन प्रखंड के अधिकारी गेहूं, ट्रक के परमिट और अन्य गतिविधियों का पता लगाएंगे. जानकारी के अनुसार गेहूं लेकर यह ट्रक मधवापुर से चली थी, जो खुटौना की तरफ जा रही थी. संबंधित मामले की जांच जारी है.
जांच में जुटे अधिकारी
जिला प्रशासन के कार्रवाई के बाद राशन कालाबाजारी धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है. ट्रक पर 552 बैग गेहूं का लदा हुआ है. पंडौल और रहिका प्रखंड आपूर्ति अधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं.