मधुबनी: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने बुधवार को मधुबनी के कई इलाकों का दौरा किया. उन्होंने बेनीपट्टी प्रखंड (Benipatti Block) के अग्रोपट्टी में खिरोई नदी (Khiroi River) के निकट बने हुए जमींदारी बांध का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- जल संसाधन मंत्री ने 3 घंटे तक बोट से जाना बाढ़ से घिरे गांवों का हाल, अब CM नीतीश को देंगे जानकारी
इसके पूर्व बेनीपट्टी में जदयू नेता संजीव झा मुन्ना ने मंत्री को पाग, माला और दोपटा से सम्मानित किया. बांध निरीक्षण के दौरान कई ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष बांध मरम्मती के नाम पर खानापूर्ती किये जाने की शिकायत की.
जल संसाधन मंत्री (Water Resources Minister) ने जमींदारी बांध के मरम्मती किए गये स्थानों पर पहुंचकर बांध का जायजा लिया. 'मिथिला क्षेत्र को बाढ़ की तबाही से बचाने के लिए सरकार गंभीर है. जयनगर में बराज का निर्माण हो जाने के बाद मिथिला सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को बाढ़ रूपी तबाही से मुक्ति मिल पाएगी. साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए जरूरत के हिसाब से पानी मुहैया कराया जा सकेगा.' : संजय झा, जल संसाधन मंत्री
ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री ट्वीट कर समझा रहे बिहार में कैसे आती है बाढ़, लोग बोले- समस्या नहीं... समाधान बताइये
मंत्री ने ये भी बताया कि पिछले वर्ष स्वयं मुख्यमंत्री ने जयनगर में बांध का निरीक्षण किया था. बेनीपट्टी में भी बाढ़ नियंत्रण कार्यालय की स्थापना की जाएगी. जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी. इधर, कई लोगों ने मांगों का एक ज्ञापन जल संसाधन मंत्री को सौंपा.
ये भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ पर राहुल गांधी को नीतीश के मंत्री ने दिया जवाब- 'हकीकत जानने में आपको दिलचस्पी नहीं'
बतात चलें कि जल संसाधन विभाग सह सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय झा और दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने मंगलवार को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम के साथ कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के फुहिया बांध (Fuhiya Dam) का निरीक्षण किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि फुहिया बांध का हमलोगों ने निरीक्षण किया है. जहां कमला, करेह और कोसी नदी का संगम स्थल है. उस स्थल को भी हमलोगों ने देखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कुशेश्वरस्थान के बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: मंत्री संजय झा बोले- 'पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा बहबा घाट'
ये भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ से हाहाकार, मिथिलांचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले CM