पटना: मिथिला की पवित्र कमला नदी के तट से जल और मिट्टी एकत्र कर वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ के साथ 5 अगस्त 2020 को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन के लिए भेजा गया. बता दें कि, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखकर भूमि पूजन करेंगे. इसके साथ ही मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
स्थानीय महंत बालकराम महाराज ने बताया कि 500 वर्षों बाद ऐसा संयोग बना है, जब रामलला के लिए भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. देश के अलग अलग जगहों के पवित्र स्थलों से जल और मिट्टी का संग्रह किया जा रहा है. जिसे श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सुपुर्द कर दिया जाएगा. भूमि पूजन में बहुत सारे श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण लोग चाह कर भी यात्रा नहीं कर सकते हैं.
मंदिर पूजन के लिए लिया गया जल
जिले के कमला नदी किनारे स्थित पर्णकुटी मंदिर के बालकदास बाबा, किशोरी बाबा और अन्य संतों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर मां कमला से राम मंदिर भूमि पूजन के लिए जल लिया गया. स्थानीय बाबा बालकदास महाराज ने कहा कि कमला, बिमला मिथिला धाम, अवध सरयुग, सीताराम यह बड़ा संयोग है कि इस पवित्र समय में कमला नदी का पवित्र जल भेजा जा रहा है. कोविड-19 महामारी के कारण जल और मिट्टी को पोस्ट ऑफिस के द्वारा अयोध्या धाम के लिए भेजा जाएगा.