मधुबनी: जिले में अनाजों की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है. ताजा मामला बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सादुल्लाहपुर पंचायत का है. जहां एक जन वितरण विक्रेता ललन ठाकुर के यहां से दो बोरी से अधिक अनाज कालाबाजारी करने के लिए ले जा रहे व्यापारियों को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया है.
पुलिस को दी गई सूचना
घटना बुधवार रात की है. ग्रामीणों ने बताया कि एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल से अनाज सप्लाई की जा रही थी. लेकिन घटना की जानकारी होते ही इसकी सूचना बिस्फी थाना को अविलंब दी गई, सूचना मिलते ही एसआई मो. नूर आलम, मुखिया घनश्याम ठाकुर और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेशधारी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर सघन जांच की.
दुकान को किया गया सील
एमओ दिनेशधारी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दो बोरी चावल पकड़ कर पुलिस को सूचना दी है. व्यापारी मौके से अनाज और मोटरसाइकिल छोरकर फरार हो गया. दो बोरी अनाज और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. जन वितरण विक्रेता ललन ठाकुर अनुपस्थित पाए गए हैं. दुकान को सील कर दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. डीलर की उपस्थिति में गोदाम की जांच की जाएगी. आरोप सही पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.