मधुबनी: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना के बीच उपेंद्र कुशवाहा के डिप्टी सीएम बनने के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्पष्ट कर दिया कि मंत्रिमंडल विस्तार में आरजेडी और कांग्रेस के मंत्री शामिल होंगे. लिहाजा किसी के डिप्टी सीएम बनने की जो बातें कही जा रही है, उसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि वैसे भी बिहार में पहले भी एक ही उपमुख्यमंत्री रहा है. 2020 विधानसभा चुनाव के बाद जरूर पिछली बार बीजेपी ने दो डिप्टी सीएम बनाए थे लेकिन उसके बाद फिर से एक ही उपमुख्यमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी यादव या उपेंद्र कुशवाहा में एक का ठगा जाना तय है'
"आरजेडी के दो मंत्री हटे हैं तो वो दो को मंत्री बनाएंगे. और भी जो लोग होंगे, कांग्रेस भी मंत्री बनाएंगे. वो पार्टी तय करेगी किस को मंत्री बनाना है. ऐसा नहीं है कि सातों पार्टी से मंत्री बनेंगे. हम देख रहे थे एक रोज कि उपमुख्यमंत्री का. अरे भाई वो तो पिछली बार दो उपमुख्यमंत्री वही लोग बनाए थे. उसके पहले तो एक ही था. हम तो बनना नहीं चाहते थे. ये सब ऐसा कुछ नहीं है, फालूत चीज है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
उपेंद्र कुशवाहा के डिप्टी सीएम बनने की अटकलें: दरअसल पिछले दिनों जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कयास लग रहे थे कि वह उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं. हालांकि कुशवाहा से जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा था, "मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा और कौन क्या बनेहा, यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. बाहर का आदमी इस पर क्या बोलेगा". यह भी माना जा रहा है कि या तो वह तेजस्वी के साथ दूसरे डिप्टी सीएम होंगे या फिर आने वाले समय में जब तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे, तब वह डिप्टी सीएम होंगे.
शिवानंद तिवारी ने जताई थी आपत्ति: वहीं, आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने उपेंद्र कुशावाह के डिप्टी सीएम बनने की अटकलों पर सवाल उठाते हुए कहा, "उपेंद्र कुशवाहा ऐसा क्यों कह रहे हैं, इसका जवाब मैं नहीं दे सकता. मेरी न तो उनसे कोई बात हुई है और न ही मैंने उनसे कभी पूछा है कि आप ऐसा क्यों बार-बार कह रहे हैं. जो तार्किक बात है और जो तथ्य है, सामने है. 78-80 विधायक वाली पार्टी का डिप्टी सीएम बनेगा और 43-44 एमएलए वाली पार्टी से मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री भी बनेगा, यह कहीं से व्यवहारिक नहीं है."