ETV Bharat / state

नेपाल के वीजा पर भारत में घुस आईं दो उज्बेकिस्तानी लड़कियां, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा

बिहार के मधुबनी के इंडो-नेपाल बॉर्डर से दो विदेशी युवतियों (Two Foreign Girls Arrested From Madhubani) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों उज्बेकिस्तान की नागरिक बताई जा रही हैं. अंधरामठ थाना और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर..

Two Uzbekistan Girls Arrested From Indo Nepal Border
Two Uzbekistan Girls Arrested From Indo Nepal Border
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 7:56 PM IST

मधुबनी: भारत-नेपाल बॉर्डर ( Indo-Nepal Border ) पर तैनात एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर पार करते हुए दो विदेशी लड़कियों को एक भारतीय युवक के साथ स्कॉर्पियो सहित गिरफ्तार किया है. अन्धरामठ थाना पुलिस (Andhramath Thana Police Arrested Uzbekistan Girls) और एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर यह कार्रवाई की है. दोनों लड़कियां उज्बेकिस्तान की नागरिक ( Two Uzbekistan Girls Arrest From Indo Nepal Border ) बतायी जा रही हैं. दोनों के पास भारत आने और रहने का कोई वैध पासपोर्ट और वीजा नहीं था.

पढ़ें- SSB ने की बड़ी कार्रवाई, इंडो-नेपाल बॉर्डर से गांजा और नकली नोटों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

उज्बेकिस्तान की दो युवतियां गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है और नेपाल घूमने के लिए आई हुई थी. उनके पास नेपाल का वीजा था और दोनों भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई, जिसे एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया है. साथ ही स्कॉर्पियो के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों युवतियों की पहचान उज्बेकिस्तान की 30 वर्षीय बोजोर्वा दिल्दोर्खोंव और सविरोवा वाचिनो के रूप में हुई है. वहीं स्कॉर्पियो ड्राइवर की पहचान 27 वर्षीय विजय ठाकुर पिता देव नारायण ठाकुर ग्राम धरहरा महादेव मठ थाना के रूप में हुई है.

इस तरह से हुई गिरफ्तारी: महिंद्रा स्कॉर्पियो से दोनों विदेशी युवतियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया था जिसे एसएसबी जवानों ने देखते ही रुकने को कहा. लेकिन ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने और अन्धरामठ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से खदेड़ कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. दोनों युवतियों से गहन पूछताछ की गई. जांच पड़ताल में दोनों के पास से नेपाल का वीजा मिला.

पढ़ें- बिहार से लगे इंडो-नेपाल बॉर्डर बना अवैध कारोबार का अड्डा, आतंकी भी उठा रहे हैं फायदा

न्यायिक हिरासत में भेजा गया: वहीं भारतीय वीजा नहीं होने के कारण इन दोनों युवतियों को एसएसबी ने अपने हिरासत में ले लिया. उज्बेकिस्तान की लड़कियों से एसएसबी ने घंटों सघन पूछताछ भी की. लेकिन दोनों भारत में प्रवेश करने का कोई भी दस्तावेज होने का प्रमाण नहीं दे सकीं. नाही ड्राइवर ने गाड़ी का कोई पेपर दिया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मधुबनी: भारत-नेपाल बॉर्डर ( Indo-Nepal Border ) पर तैनात एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर पार करते हुए दो विदेशी लड़कियों को एक भारतीय युवक के साथ स्कॉर्पियो सहित गिरफ्तार किया है. अन्धरामठ थाना पुलिस (Andhramath Thana Police Arrested Uzbekistan Girls) और एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर यह कार्रवाई की है. दोनों लड़कियां उज्बेकिस्तान की नागरिक ( Two Uzbekistan Girls Arrest From Indo Nepal Border ) बतायी जा रही हैं. दोनों के पास भारत आने और रहने का कोई वैध पासपोर्ट और वीजा नहीं था.

पढ़ें- SSB ने की बड़ी कार्रवाई, इंडो-नेपाल बॉर्डर से गांजा और नकली नोटों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

उज्बेकिस्तान की दो युवतियां गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है और नेपाल घूमने के लिए आई हुई थी. उनके पास नेपाल का वीजा था और दोनों भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई, जिसे एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया है. साथ ही स्कॉर्पियो के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों युवतियों की पहचान उज्बेकिस्तान की 30 वर्षीय बोजोर्वा दिल्दोर्खोंव और सविरोवा वाचिनो के रूप में हुई है. वहीं स्कॉर्पियो ड्राइवर की पहचान 27 वर्षीय विजय ठाकुर पिता देव नारायण ठाकुर ग्राम धरहरा महादेव मठ थाना के रूप में हुई है.

इस तरह से हुई गिरफ्तारी: महिंद्रा स्कॉर्पियो से दोनों विदेशी युवतियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया था जिसे एसएसबी जवानों ने देखते ही रुकने को कहा. लेकिन ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने और अन्धरामठ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से खदेड़ कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. दोनों युवतियों से गहन पूछताछ की गई. जांच पड़ताल में दोनों के पास से नेपाल का वीजा मिला.

पढ़ें- बिहार से लगे इंडो-नेपाल बॉर्डर बना अवैध कारोबार का अड्डा, आतंकी भी उठा रहे हैं फायदा

न्यायिक हिरासत में भेजा गया: वहीं भारतीय वीजा नहीं होने के कारण इन दोनों युवतियों को एसएसबी ने अपने हिरासत में ले लिया. उज्बेकिस्तान की लड़कियों से एसएसबी ने घंटों सघन पूछताछ भी की. लेकिन दोनों भारत में प्रवेश करने का कोई भी दस्तावेज होने का प्रमाण नहीं दे सकीं. नाही ड्राइवर ने गाड़ी का कोई पेपर दिया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 17, 2022, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.