मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सड़क हादसा (Road Accident In Madhubani) हुआ है. फुलपरास थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यह हादसा सीसवाइर गांव का है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, 3 घायल
ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत: दरअसल यह हादसा मधुबनी जिले का है. जहां तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर मार दीय जिसके बाद दोनों बाइक सवार युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे शवों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. इधर, पुलिस इस हादसे की आगे की कार्रवाई में जुटी है. मृतक की पहचान मो. सरफराज और मो. सौहेल के रूप में हुई है.