जमशेदपुर: टाटानगर रेल थाना में गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिला रुपौली गांव का रहने वाला संदीप झा ने पत्नी पूजा देवी, 3 वर्षीय बेटी अनुष्का कुमारी और 2 वर्षीय बेटा अनिकेत कुमार के छपरा टाटा एक्सप्रेस ट्रेन से गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. संदीप झा जमशेदपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करता है. इस मामले को टाटानगर रेल थाना की पुलिस ने आसनसोल रेल थाना को सौंप दिया है.
संदीप ने बताया कि बुधवार को वह छपरा टाटा एक्सप्रेस में समस्तीपुर से चढ़ा था. वह पत्नी के साथ बोगी संख्या S1 पर 32 और 39 नंबर सीट पर सफर कर रहा था, पत्नी पूजा नीचे की बर्थ में बच्चों के साथ सोई हुई थी, वह ऊपर वाले बर्थ पर सो गया था. आसनसोल स्टेशन में उसकी नींद खुली तो उसने देखा की उसकी पत्नी और बच्चे बर्थ पर नहीं हैं, जिसके बाद उसने चलती ट्रेन में सभी कोच में जाकर अपनी पत्नी और बच्चों की खोजबीन शुरू की, आसपास के लोगों से पता चला कि उनकी पत्नी को उन्होंने आसनसोल से एक स्टेशन पहले देखा था.
इसे भी पढ़ें:- कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक
संदीप झा ने बताया कि उसकी पत्नी के पास बैग था जो गायब था, बैग में नगद रुपये, गहने और जरूरी कागजात थे. संदीप उसी ट्रेन से टाटानगर पहुंचा और रेल थाना में पूरे मामले की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. इधर टाटानगर रेल थाना की पुलिस ने मामले को आसनसोल रेल थाना को सौंप दिया है. आसनसोल रेल थाना की पुलिस ने आसपास स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज का जांच करना शुरू कर दिया है.