मधुबनी: घने कुहासा के कारण गैस सिलेंडर से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नहर में गिर गई. घटना कलुआही थाना क्षेत्र के करमौली दुर्गा मंदिर के पास की है. ट्रक चालक इस हादसे से बाल-बाल बच गया.
बरौनी से आ रही थी ट्रक
ट्रक के चालक पिंटू कुमार ने बताया कि घने कोहरे के कारण सड़क पर कुछ सही से दिखाई नहीं दे रहा था. यह गाड़ी बरौनी से इंडियन गैस कंपनी का गैस लेकर खजौली एजेंसी जा रही थी.
"घुमावदार पुल पर आए दिन बड़े वाहन और छोटे वाहन से सवार गिरकर मृत्यु के काल में समा चुके हैं. कई लोग इस पुल से गिरकर जख्मी भी हो चुके हैं. लेकिन कोसी विभाग और सड़क परिवहन विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं"- धनेश्वर मिश्र, ग्रामीण
ये भी पढ़ें: उद्योग बढ़ा रोजगार प्रदान करने में जुटी सरकार, अब नए प्लान पर काम शुरू
ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना से करमौली गांव के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. काफी मशक्कत से सिलेंडरों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है.