मधुबनी: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने का सिलसिला लगातार जारी है. रेड जोन से प्रवासियों के आगमन से बिहार में कोरोना केस की संख्या में तेजी से उछाल आया है. वहीं, जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा अचानक बढ़ गया है. शुक्रवार को एक साथ 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
प्रवासियों के मधुबनी आगमन पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. जिले में एक साथ 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने केे साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या 81 से बढ़कर 115 हो गई है. जबकि 16 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आज एक साथ 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं.
बासोपट्टी में सबसे ज्यादा मरीज
डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे के मुताबिक जिला प्रशासन कोरोना के मामले को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से शुक्रवार को 34 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. 16 बासोपट्टी, 8 लदनियां, 3 लखनौर के दीप में, 3 झंझारपुर इसके अलावा 4 रामपट्टी राजनगर में मिला है. डीएम ने बताया कि सभी मरीज क्वॉरेंटाईन सेंटर में हैं. जिले में अब तक 1606 सैम्पल की जांच की गई हैं. जिसमे 1330 नेगेटिव जबकि 115 पॉजिटिव केस है वहीं, बाकि रिपोर्ट पेंडिंग है.