मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में तीन बच्चों के डूबने (Three children drown in Madhubani) की सूचना है. एक का शव बरामद हो चुका है. दो की तलाश जारी है. कोसी नदी में नहाने के दौरान बच्चों का पांव फिसलने से यह हादसा हुआ. लापता बच्चो की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम अभियान चला रही है. मामला मधुबनी थाना क्षेत्र के गढ गांव पंचायत के वार्ड नंबर दो के गेवाल गांव की घटना है.
इन्हें भी पढ़ें- मजार अतिक्रमण मामले में पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, बिहार सरकार समेत कई लोगों को नोटिस
डूबने वाले बच्चों में नंदनी कुमारी (2 वर्ष) पिता घुरन मंडल, शुभम कुमार (5 वर्ष) पिता मिथिलेश मंडल और राहुल कुमार (4 वर्ष) पिता संजय मंडल के रूप में की गई है. वहीं नंदनी कुमारी के शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने हेतु मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर कर हाल बेहाल है.
इन्हें भी पढ़ें- CCTV के DVR से डेढ़ करोड़ से ज्यादा के आदित्य ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ 4 लुटेरे गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में बच्चे नदी में स्नान करने के लिए घर से बाहर निकले थे. जहां स्नान के दौरान तीन मासूम बच्चे नदी के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गये. काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं आए तब परिजनों ने बच्चे की खोजबीन करना शुरू की, लेकिन घटनास्थल पर कुछ ग्रामीणों ने तीनों बच्चे को स्नान करते हुए नदी में देखा था. फिर लोगों को शक हुआ कि तीनों बच्चे नदी में डूब गये हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने नदी में तलाश शुरू की.
काफी देर बीत जाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. जहां पुलिस के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को भेजकर लाश की खोजबीन की गई. काफी मशक्कत के बाद एक लाश को नदी से निकाला गया. अन्य की तलाश जारी है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.