मधुबनी: जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार बाजार में रहने वाले संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के वेद विभागाध्यक्ष डॉ. विद्येश्वर झा के पैतृक घर में चोरों ने चोरी कर ली. विद्देश्वर झा के परिवार के लोग घर में सो रहे थे. दो कमरों में कोई नहीं सो रहा था.
घर में सो रहे लोगों के कमरों को किया बंद
चोरों ने पहले घर में सो रहे लोगों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद दो कमरों (जिसमें कोई नहीं सो रहा था) में रखे ढाई सौ ग्राम सोना और चार किलो चांदी के जेवरात सहित चांदी के 107 सिक्के चुरा लिए. कुछ गहने गोदरेज में रखे थे. चोरों ने उसे तोड़ दिया. इस दौरान दूसरे कमरे में रखे दीवान के दराज को खोलकर चोरों ने सोने और चांदी के गहने और चांदी के सिक्कों को चुरा लिए.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी सामूहिक दुष्कर्म-हत्या मामला: दो आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के संबंध में गृहस्वामी डॉ. झा के बेटे विभाकर वत्स ने फुलपरास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में उन्होंने 242 ग्राम से ज्यादा सोने के गहने, 4 किलो 150 ग्राम चांदी के आभूषण और चांदी के 107 सिक्के चोरी होने की जानकारी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वारदात को अंजाम देने में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है.