मधुबनी: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी श्रमिकों का वापस आना लगातार जारी है. प्रवासियों के आगमन से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. सोमवार को एक बार फिर जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रवासियों का वापस आना इसकी एक मुख्य वजह बताई जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ज्यादातर प्रवासी श्रमिक हैं. जिले में कोरना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 147 हो गई है. वहीं 22 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है.
128 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग
जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया की जिले में सोमवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अभी तक 1,845 सैंपलों की जांच हुई है. जिसमें 1,570 लोगों की रिपोर्ट जांच में नेगेटिव पाई गई है. वहीं 147 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि अभी 128 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है.
घरों में रहने की अपील
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम ने एक बार फिर सभी लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. उन्होंने सभी जिलावासियों को घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करने की अपील की है.